NED vs SA Cricket Score Highlights: डेविड मिलर ने बचाई साउथ अफ्रीका की लाज, नीदरलैंड्स के खिलाफ दिलाई जीत
साउथ अफ्रीका को अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराने में परेशानी हुई थी और दूसरे मैच में भी इस टीम को नीदरलैंड्स को हराने में पसीना छूट गया। डेविड मिलर अगर एक छोर पर टिके न होते तो टीम की जीत मुश्किल ही थी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका ने शनिवार को मुश्किल से ही सही नीदरलैंड्स को हरा दिया। नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा बड़ा स्कोर तो नहीं बनाया था। पूरी टीम 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका ने मुश्किल से ये मैच छह विकेट खोकर 18.5 ओवरों में हासिल कर लिया।
साउथ अफ्रीका की इस जीत के अहम हीरो रहे डेविड मिलर। मिलर ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली। उनकी ये पारी तब आई जब साउथ अफ्रीका की हालत बेहद खराब थी और लग रहा था कि नीदरलैंड्स एक बार फिर साउथ अफ्रीका को हरा देगा।
खराब शुरुआत
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 104 रन चाहिए थे लेकिन इस टीम ने तीन रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए। क्विंटन डिकॉक पहली ही गेंद पर आउट हो गए। रीज हैंड्रिग्स (3) भी कमाल नहीं कर पाए और एडेन मार्करम भी बिना खाता खोले आउट हो गए। हेनरिक क्लासेन ने भी निराश किया और सिर्फ चार रन बनाए। क्लासेन जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 12 रनों पर चार विकेट था।
इसके बाद मिलर और ट्रिस्टन स्ट्बस ने शानदार साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला। दोनों ने टीम का स्कोर 77 रनों तक पहुंचाया और यहीं स्टब्स की 33 रनों की पारी का अंत हुआ। मार्को यानसेन भी चार रन बनाकर आउट हो गए। यहां लगा कि नीदरलैंड्स वापसी कर लेगा लेकिन मिलर ने ऐसा नहीं होने दिया। मिलर ने 51 गेंदों की पारी में तीन चौके और चार छक्के मारे।
बार्टमैन का कमाल
इससे पहले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ओटेनिल बार्टमैन ने नीदरलैंड्स को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। यानसेन ने पहले ही ओवर में मिचेल लेविट को अपना शिकार बनाया। बार्टमैन ने फिर मैक्स ओ डाउद को पवेलियन भेजा। मिचेल खाता तक नहीं खोल पाए जबकि मैक्स दो रन ही बना पाए। विक्रमजीत सिंह 12 रनों से आगे अपनी पारी नहीं ले जा सके।
टीम ने किसी तरह सायब्रांड के 40 और लोगान वान बी के अंत में बनाए 23 रनों की बदौलत 100 का आंकड़ा पार किया। बार्टमैन ने आखिरी ओवर में तीन विकेट लिए। उन्होंने कुल चार विकेट अपने नाम किए। यानसेन और एनरिक नॉर्खिया ने दो-दो विकेट लिए।
डेविड मिलर की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी। मिलर ने नाबाद 59 रन बना टीम को नीदरलैंड्स के खिलाफ चार विकेट से जीत दिलाई।
साउथ अफ्रीका को छठा झटका लग गया है। वान बीक ने यानसेन को बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया। इसी के साथ एक बार फिर नीदरलैंड्स की टीम मैच में हावी हो गई है।
साउथ अफ्रीका को पांचवां झटका लग गया है। ट्रिस्टन स्टब्स आउट हो गए हैं। इसी के साथ मिलर और उनीक अर्धशतकीय साझेदारी टूट गई है। स्टब्स ने 33 रन बनाए।
डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स ने शुरुआती झटकों के बाद साउथ अफ्रीका की पारी को संभाल लिया है। दोनों के बीच अर्धशतकीय पारी हो गई है।
साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिर गया है। किंगमा ने हेनरिक क्लासेन को आउट कर दिया है और साउथ अफ्रीका को बहुत बड़ा झटका दिया है। साउथ अफ्रीका ने 12 रनों पर ही अपने चार विकेट खो दिए हैं।
साउथ अफ्रीका की हालत खराब हो गई है। तीन रनों पर ही साउथ अफ्रीका ने अपने तीन विकेट खो दिए हैं। तीसरा झटका टीम को एडेन मार्करम के रूप मे ंलगा जिन्हें किंगमा ने आउट किया और एडवर्ड्स ने उनका शानदार कैच लपका
साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका लग गया है। रीजा हैंड्रिक्स आउट हो गए हैं। दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर वान बीक ने उन्हें बोल्ड कर दिया। हैंड्रिक्स तीन रन ही बना पाए।
साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही है। पहली ही गेंद पर रीजा हैंड्रिक्स और क्विंटन डिकॉक के बीच रन लेने को लेकर गलतफहमी हो गई और डिकॉक को रन आउट होकर वापस जाना पड़ा।
नीदरलैंड्स की पारी खत्म हो गई है। बार्टमैन ने आखिरी ओवर में तीन विकेट लेकर नीदरलैंड्स को नौ विकेट के नुकसान पर 103 रनों पर सीमित कर दिया।
बार्टमैन ने 20वें ओवर में नीदरलैंड्स को दो झटके दिए हैं। पहली गेंद पर उन्होंने सायब्रांड को आउट किया और तीसरी गेंद पर प्रिंगलको पवेलियन की राह दिखाई।
तेजा नीदामुनारू आउट हो गए हैं। इसी के साथ नीदरलैंड्स ने अपना छठा विकेट खो दिया है। 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर नॉर्खिया ने उन्हें हेनिरक क्लासेन के हाथों कैच कराया।
एडेन मार्करम की शानदार फील्डिंग के दम पर साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड्स का पांचवां विकेट गिरा दिया है। कप्तान स्कॉट एड्वर्ड्स रन आउट हो गए हैं।
एनरिक नॉर्खिया ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से नीदरलैंड्स को चौथा झटका दे दिया है। उन्होंने 10वें ओवर की पहली गेंद पर बास डे लीड को आउट कर दिया।
नीदरलैंड्स को तीसरा झटका लग गया है। विक्रमजीत सिंह आउट हो गए हैं। पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्को यानसेन ने उनके विकेट उखाड़ दिए।
साउथ अफ्रीका को दूसरा विकेट गिर गया है। बार्टमैन ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर मैक्स आउट हो गए। बार्टमैन की गेंद पर मार्को यानसन ने स्लिप पर उनका शानदार कैच लपका।
नीदरलैंड्स ने अपना पहला विकेट खो दिया है। मिचेल लेविट आउट हो गए हैं। पहले ओवर की तीसरी गेंद लेविट के बल्ले के पास से गई। साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने ही सिर्फ अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। डिकॉक के कहने पर मार्करम ने रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर ने लेविट को आउट दे दिया।
मैच शुरू हो गया है। नीदरलैंड्स की तरफ से मिचेल लेविट और मैक्स ओ डाउड मैदान पर हैं। साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन पहला ओवर फेंक रहे हैं।
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
नीदरलैंड्स वो टीम है जिसने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल में जाने का सपना तोड़ा था। इसी टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को मात दी थी। अब एक बार फिर ये दोनों टीमें आमने-सामने हैं और इस बार देखना होगा कि क्या साउथ अफ्रीका अपनी हार का बदला ले पाती है या नहीं।
