Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई और वड़ोदरा में खेला जाएगा WPL का चौथा सीजन, 9 जनवरी से फटाफट क्रिकेट की होगी शुरुआत

    Updated: Thu, 27 Nov 2025 04:38 PM (IST)

    महिला प्रीमियर लीग का चौथा सीजन भी दो हाफ में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला हाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेल गया था। पहले हाफ के बाद इसे वडोदरा ले जाया जाएगा, जहां फाइनल 5 फरवरी को होगा।

    Hero Image

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली।विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन के लिए बीसीसीआई ने डेट और वेन्यू का एलान कर दिया गया है। चौथे सीजन का आगाज 9 जनवरी से होगा। सीजन का फाइनल मैच 5 फरवरी को खेला जाएगा। मैच नवी मुंबई और वड़ोदरा में खेले जाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डब्ल्यूपीएल के अध्यक्ष जयेश जॉर्ज ने गुरुवार, 27 नवंबर को नई दिल्ली में डब्ल्यूपीएल मेगा नीलामी में उद्घाटन भाषण देने के बाद तारीखों और स्थानों की घोषणा की।

    महिला प्रीमियर लीग का चौथा सीजन भी दो हाफ में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला हाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेल गया था। पहले हाफ के बाद इसे वडोदरा ले जाया जाएगा, जहां फाइनल 5 फरवरी को होगा।

    मुंबई ने जीता दो बार खिताब

    पिछले साल डब्ल्यूपीएल चार स्थानों- बेंगलुरु, लखनऊ, मुंबई और वडोदरा में आयोजित किया गया था। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच फाइनल मुकाबला हुआ था, जिसमें हरमनप्रीत कौर की टीम दिल्ली को हराकर दो बार खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी थी।

    गौरतलब हो कि भारत 2026 की शुरुआत में लगातार दो बड़े टूर्नामेंटों की मेजबानी करेगा। डब्ल्यूपीएल के बाद देश पांच स्थानों- चेन्नई, मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली और कोलकाता में पुरुषों का टी20 विश्व कप आयोजित करेगा। सह-मेजबान श्रीलंका, कोलंबो में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले प्रमुख मुकाबले की मेजबानी करेगा। 20 टीमों का यह विश्व कप 7 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा।