Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nathan Lyon: नाथन लियोन एशेज सीरीज से हुए बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने शेष तीन टेस्‍ट के लिए किया टीम का एलान

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 03 Jul 2023 01:29 PM (IST)

    Nathan Lyon Ruled out From Remaining Ashes Series 2023 ENG vs AUS। चोटिल होने के बावजूद टेस्ट में अपना 100वां मैच खेलने उतरे नाथन लियोन (Nathan Lyon) के जज्बे की जहां हर तरफ तारीफ हो रही है तो वहीं इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है।नाथन लियोन इंजरी के चलते पूरे एशेज सीरीज से बाहर हो गए है।

    Hero Image
    ENG vs AUS: Nathan Lyon पूरी एशेज टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Nathan Lyon Ruled out From Remaining Ashes Series 2023 ENG vs AUS। चोटिल होने के बावजूद टेस्ट में अपना 100वां मैच खेलने उतरे नाथन लियोन (Nathan Lyon) के जज्बे की जहां हर तरफ तारीफ हो रही है, तो वहीं इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। बाकी बचे हुए तीन टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 16 सदस्यीय वाली टीम का एलान किया है, जिसमें नाथन लियोन को जगह नहीं मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि नाथन लियोन चोटिल होने के चलते पूरे एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टॉड मर्फी को टीम में जगह मिली है। वहीं, मैट रेनशॉ को भी स्क्वॉड से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

    ENG vs AUS: Nathan Lyon पूरी एशेज टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

    दरअसल, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG v AUS) के बीच पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम 2-0 से आगे चल रही है। लॉर्ड्स टेस्ट में स्पिनर नाथन लियोन चोटिल हो गए थे। इसके बाद दूसरी पारी में वह लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर पहुंचे और उनके जज्बे को देख हर कोई उनकी तारीफ करता हुआ नजर आया, लेकिन बाकी बचे हुए तीन मैचों में नाथन लियोन (Nathan Lyon) खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। 35 साल के नाथन लियोन अपनी इंजरी के चलते पूरे एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं।

    उनकी जगह टॉड मर्फी (Todd Murphy) को टीम में जगह मिली है। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ टॉड मर्फी का दमदार प्रदर्शन रहा था। उन्होंने उस दौरान कुल 14 विकेट अपनी झोली में डाले थे। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ भी उनसे इस प्रदर्शन की उम्मीदें है।

    आखिरी तीन टेस्ट एशेज मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड का एलान

    पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, जिमी पीरसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर।

    comedy show banner