Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Natasa Stankovic Net Worth: जानें कितनी है हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक की नेटवर्थ, कैसे कमाए करोड़ों रुपये?

    Updated: Fri, 19 Jul 2024 08:47 AM (IST)

    भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा नताशा स्टेनकोविक अलग हो गए हैं। दोनों ने बीते गुरुवार को अपने-अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी। इसके बाद से ये चर्चा जोरों पर है कि नताशा अब क्या करेंगी और उन्हें हार्दिक से कितनी रकम मिलेगी। लेकिन इससे पहले हम आपको बता रहे हैं कि नताशा की नेटवर्थ कितनी है।

    Hero Image
    नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या का हो गया तलाक (PC- Natasa Stankovic insta)

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग हो गए हैं। दोनों ने गुरुवार को अपने-अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर ये जानकारी दी। इसी के साथ दोनों का तकरीबन चार साल का रिश्ता भी खत्म हो गया। नताशा यूं तो बॉलीवुड में 2012-13 से काम कर रही हैं लेकिन हार्दिक से शादी करने के बाद उनकी शोहरत रातों-रात बढ़ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नताशा ने एड फिल्म, एंडोरसमेंट, म्यूजिकल वीडियो में काम किया। इन्हीं के जरिए उन्होंने अपनी कमाई की। हार्दिक से शादी के बाद भी उनका काम जारी रहा और उनकी कमाई भी। हम आपको बताएंगे कि तलाक के समय नताशा की नेटवर्थ कितनी है।

    यह भी पढ़ें- Hardik Pandya और Natasa Stankovic का हो गया तलाक, लेकिन बेटे अगस्त्य की देखभाल का जिम्मा कौन लेगा? सेलिब्र‍िटी कपल ने लिया ये फैसला

    नताशा के पास कितना पैसा?

    एक अनुमान के मुताबिक नताशा की नेटवर्थ तकरीबन 20 करोड़ रुपये है। उन्होंने ये रकम मॉडलिंग, डांस, विज्ञापन के जरिए कमाई है। आगे भी वह बॉलीवुड में काम जारी रख अपनी कमाई करेंगे। इसके अलावा तलाक के बाद हार्दिक से भी उन्हें एलिमनी मिल सकती है और ये रकम अच्छी खासी हो सकती है। इसके बाद नताशा की नेटवर्थ में और इजाफा हो सकता है।

    सर्बिया की हैं नताशा

    नताशा सर्बिया की हैं। वहीं उनका जन्म हुआ। बॉलीवुड की चकाचौंध ने नताशा को अपनी तरफ खींचा और वह यहाँ आ गईं। बॉलीवुड में आकर उन्होंने मॉडलिंग की, फिर धीरे-धीरे अपने पैर जमाए। नताशा के डांस के चर्चे भी जमकर होते हैं। वह कई म्यूजिकल वीडियो में नजर आईं। कुछ दिन पहले हालांकि वह अपने बेटे को लेकर मुंबई छोड़कर सर्बिया चली गईं हैं। अब देखना होगा कि वह बॉलीवुड में कब वापसी करेंगी।

    यह भी पढ़ें- तलाक के बाद Hardik Pandya की कटेगी जेब, Natasa Stankovic को देनी पड़ेगी इतनी मोटी रकम!