Duleep Trophy 2025: सेमीफाइनल में गरजा Narayan Jagadeesan का बल्ला, शतक से ला दिया भूचाल
दलीप ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में साउथ जोन का सामना नॉर्थ जोन से हो रहा है। नॉर्थ जोन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहली पारी में बैटिंग करने उतरी साउथ जोन की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल और नारायण जगदीशन के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने मिलकर 103 रन जोड़े।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दलीप ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में साउथ जोन का सामना नॉर्थ जोन से हो रहा है। नॉर्थ जोन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहली पारी में बैटिंग करने उतरी साउथ जोन की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल और नारायण जगदीशन के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने मिलकर 103 रन जोड़े।
नारायण ने एक छोर संभाले रखा
तन्मय अर्धशतक लगाकर आउट हो गए। हालांकि, नारायण जगदीशन दूसरे छोर पर डटे हुए। उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया है। खबर लिखे जाने तक जगदीशन ने 208 गेंदों पर नाबाद 119 रन बना लिए हैं। अपनी पारी में वह अब तक 11 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं।
हाल ही में खत्म हुए इंग्लैंड दौरे के चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। ऐसे में 5वें टेस्ट के लिए जगदीशन को बैक अप विकेटकीपर भारतीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिला था।
🚨 HUNDRED FOR NARAYAN JAGADEESAN IN DULEEP TROPHY SEMIS 🚨
- He was the Backup WK batter for India in the 5th Test vs England. 🇮🇳 pic.twitter.com/ABWiRWaESU
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 4, 2025
नारायण के प्रदर्शन पर नजर
घरेलू क्रिकेट में नारायण जगदीशन के प्रदर्शन की बात करें तो यह काफी शानदार रहा है। उन्होंने 52 प्रथम श्रेणी क्रिकेट की 79 पारियों में 47.50 की औसत और 62.40 की स्ट्राइक रेट से 3373 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 14 अर्धशतक के साथ ही 10 शतक भी लगाए हैं। 321 इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर है।
64 लिस्ट ए मैच के 64 पारियों में जगदीशन ने 2728 रन जड़े हैं। इस दौरान उनकी औसत 46.23 की और स्ट्राइक रेट 94.68 की रही है। लिस्ट क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने अब तक 9 अर्धशतक के साथ ही 9 शतक भी लगाए हैं। वहीं 66 टी20 में उन्होंने 125.31 की स्ट्राइक रेट से 1475 रन ठोके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।