Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nahida Akter ने टी20I में पूरे किए 100 विकेट, बनीं पहली महिला बांग्लादेशी गेंदबाज; शाकिब के क्लब में मारी एंट्री

    Updated: Fri, 04 Oct 2024 06:00 AM (IST)

    Nahida Akter 100 T20I Wicket बाएं हाथ की नाहिदा अख्तर ने स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक खास उपलब्धि हासिल की। नाहिदा ने मुकाबले में कैथरीन फ्रेजर का विकेट लेकर टी20I में 100 विकेट लेने वाली पहली बांग्लादेशी महिला खिलाड़ी तो शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान के बाद टी20I में 100 विकेट लेने वाली तीसरी बांग्लादेशी गेंदबाज बन गईं हैं।

    Hero Image
    Nahida Akter ने टी20I में पूरे किए 100 विकेट। फोटो- BCB

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। नाहिदा अख्तर ने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 विकेट लेने वाली पहली महिला बांग्लादेशी गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया। बाएं हाथ की स्पिनर ने गुरुवार, 3 अक्टूबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही वह शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान के बाद टी20I में 100 विकेट लेने वाली तीसरी बांग्लादेशी खिलाड़ी बनी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाहिदा अख्तर ने कैथरीन फ्रेजर का विकेट लेकर अपने 100 टी20I विकेट पूरे किए। नाहिदा, शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 विकेट लेने वाली तीन बांग्लादेशी गेंदबाज बनीं। नाहिदा ने अब तक 88 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 5.71 की इकॉनमी रेट से 100 विकेट लिए हैं, जिसमें एक बार चार विकेट और दो बार पांच विकेट शामिल हैं।

    नाहिदा बनीं 14वीं गेंदबाज

    इसके अलावा नाहिदा महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 विकेट लेने वाली 14वीं गेंदबाज बन गईं। अन्य गेंदबाजों में निदा डार, मेगन शुट्ट, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, एलिस पेरी, अनीसा मोहम्मद, शबनीम इस्माइल, नट्टाया बूचथम, सोफी डिवाइन, कैथरीन साइवर-ब्रंट, कॉन्सिलेट अवेको, हेनरीट इशिमवे और अन्या श्रुबसोल शामिल हैं।

    10 साल बाद बांग्लादेश को मिली जीत

    गौरतलब हो कि बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड पर 16 रन से हराकर महिला टी20 वर्ल्ड कप में 10 साल बाद जीत दर्ज की है। बांग्लादेश महिला टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार 2014 में जीता था। इससे पहले टूर्नामेंट के 2016, 2018, 2020 और 2023 संस्करणों में लगातार 16 हार का सामना करना पड़ा था।

    यह भी पढे़ं- BAN W vs SCO W: बांग्लादेश ने जीत के साथ किया आगाज, महिला टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड को 16 रन से रौंदा

    यह भी पढे़ं- PAK W vs SL W: स्पिनर्स के आगे चरमराई श्रीलंका की बल्लेबाजी, रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने 31 रन से मारी बाजी