Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: एल गार्ड पर गेंद लगने के कारण दर्द से कराहते हुए नजर आए वेस्‍टइंडीज के ओपनर, ठीक होते ही गेंदबाज से लिया बदला

    वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच 10 दिसंबर को खेला गया। मैच के दौरान एक हैरान कर देने वाली घटना घटी। इससे फैंस कुछ देर के लिए सहम गए थे। दरअसल नाहिद राणा की एक गेंद एविन लुईस के एल गार्ड पर जाकर लगी जिससे वह दर्द से तड़प उठे। हालांकि उनके साथ खिलाड़ी रोस्टन चेज और बांग्लादेश के खिलाड़ियों को हंसते हुए देखा गया।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 12 Dec 2024 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    Evin Lewis के एल गार्ड पर लगी गेंद। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 दिसंबर को खेला गया था, जहां मेजबान टीम ने 228 रन का लक्ष्य हासिल करके बेहद आसान जीत दर्ज की। इस मुकाबले के दौरान एक ऐसी घटना घटी जब कैरेबियाई बल्लेबाज एविन लुईस बेहद दर्द में दिखाई दिए। वहीं, दूसरी तरफ बांग्लादेश के खिलाड़ी उन्हें तड़पता देख हंसते हुए कैमरे में कैद हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी के 20वें में नाहिद राणा गेंदबाजी करने आए। राणा की दूसरी गेंद अप्रत्याशित रूप से नीचे रह गई और लुईस ने पुल करने की कोशिश की, लेकिन गेंद की उछाल का अंदाजा नहीं लगा पाए। गेंद सीधे जाकर उनके एल गार्ड पर लगी। संवेदनशील अंग होने के चलते लुईस दर्द से कराह उठे और जमीन पर लेट गए। बाएं हाथ का यह खिलाड़ी तुरंत जमीन पर गिर गया और दर्द से कराह उठा, जिससे प्रशंसकों की सांसें थम गईं।

    खिलाड़ी हंसते हुए लोट-पोट

    फिजियो तुरंत ही मैदान पर लुईस को देखने आए। इस दौरान उनके साथी खिलाड़ी रोस्टन चेस इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर हंसने हुए दिखाई दिए। वहीं, मैदान पर बांग्लादेश के खिलाड़ी भी हंसते हुए कैमर में कैद हो गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, जल्द ही एविन लुईस ठीक हो गए और अगली गेंद का सामना भी किया।

    राणा से लिया लुईस ने बदला

    कुछ ही गेंदों के बाद एविन लुईस ने नाहिद राणा से इसका बदला भी ले लिया। राणा ने एक और शॉर्ट गेंद फेंकी, लेकिन इस बार लुईस तैयार थे। उन्होंने एक शानदार पुल शॉट लगाया और गेंद को मिड-विकेट के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया। लुईस की जुझारू पारी यहीं खत्म नहीं हुई। दर्दनाक चोट के बावजूद, उन्होंने 62 गेंद पर 49 रन बनाए, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल थे। उनकी पारी ने वेस्टइंडीज के लिए बांग्लादेश के 228 रनों के मामूली लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने की मजबूत नींव रखी थी।

    वेस्टइंडीज ने जीता मैच

    वेस्टइंडीज की तरफ से ब्रैंडन किंग ने सर्वाधिक 82 रन की पारी खेली। कीसी कार्टी ने 45 रन बनाए। शाई (नाबाद 17) और शेरफेन रदरफोर्ड (नाबाद 24) ने टीम को जीत दिला दी। इससे पहले महमुदुल्लाह के 62 रन की बदौलत बांग्लादेश ने 227 रन बनाए थे।

    यह भी पढे़ं- WI vs BAN:10 साल का सूखा खत्‍म, जायडेन और किंग के दम पर वेस्टइंडीज ने बांग्‍लादेश के खिलाफ ODI सीरीज की 'सील'