Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम में चुने गए 'मिस्ट्री स्पिनर' ने एक फिल्म में भी किया है काम, ऐसा था उनका रोल

    IPL 2020 में शानदार प्रदर्शन करने की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टी20 टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने एक फिल्म में भी काम किया है।

    By Vikash GaurEdited By: Updated: Wed, 28 Oct 2020 05:01 PM (IST)
    KKR के मिस्ट्री स्पिनर को भारतीय टीम में जगह मिली है (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था। तीन मैचों की टी20 सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने टीम चुनी थी। भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवंबर से 19 जनवरी तक चलेगा। इस दौरे पर टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में एक नए खिलाड़ी को शामिल किया गया है। ये कोई और नहीं, बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आइपीएल खेल रहे मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण ने कुलदीप यादव को 16 सदस्यीय टीम में रिप्लेस किया है, क्योंकि कुलदीप का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी खराब है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहली बार भारतीय टीम में चुने गए वरुण चक्रवर्ती एक फिल्म में भी काम कर चुके हैं। वैसे भी वरुण चक्रवर्ती की क्रिकेटिंग जर्नी काफी रोचक रही है। उन्होंने स्कूल के दिनों में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन फिर मीडियम पेसर बन गए। इसके बाद एक और ट्विट ये आया कि उन्होंने क्रिकेट छोड़ दी और एक प्रोफेशनल आर्किटेक्ट बनने चले गए।

    हालांकि, उन्होंने ये अहसास हुआ कि उनका पैशन तो क्रिकेट ही है और उन्होंने वापसी की तो एक मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर। उस दौरान उन्होंने एक साउथ की फिल्म में भी काम किया था। तमिल मूवी जीवा में उन्होंने एक कैमियो किया था। उस मूवी में वे फिल्म के हीरो जीवा के साथ एक क्रिकेट क्लब के लिए मैच खेलते हैं। जीवा फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी और उस फिल्म में दिखाया गया था कि किस तरह एक शख्स को इंडियन टीम में कैश पॉलिटिक्स और बहुत मेहनत करने के बाद भी मौका नहीं मिलता है।

    इस बीच 29 वर्षीय वरुण चक्रवर्ती को इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 13 वें संस्करण में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम में मौका मिला है। तमिलनाडु के स्पिनर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए अब तक खेले 11 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। वह आइपीएल 2020 में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी हैं। यहां तक कि कोलकाता के लिए आइपीएल के इतिहास में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले वे पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।