Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024: Musheer Khan को नहीं है IPL में अनसोल्ड रहने का जरा भी दुख, बोले- मेरे पिता कहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट...

    Updated: Fri, 15 Mar 2024 08:11 PM (IST)

    मुशीर का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में कमाल का रहा है। अंडर-19 विश्व कप में मुशीर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। मुशीर ने टूर्नामेंट में दो शतक जमाए थे। वहीं रणजी ट्रॉफी 2024 में मुंबई की ओर से खेलते हुए युवा बैटर का प्रदर्शन लाजवाब रहा। खिताबी मुकाबले में विदर्भ के खिलाफ मुशीर ने अहम समय पर शतकीय पारी खेली।

    Hero Image
    Musheer Khan: मुशीर को नहीं है आईपीएल में अनसोल्ड रहने का दुख।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान इन दिनों सुर्खियों में हैं। घरेलू क्रिकेट में मुशीर का बल्ला जमकर बोल रहा है। मुशीर ने रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल मुकाबले में मुंबई की ओर से खेलते हुए जोरदार शतक ठोका। बल्ले के साथ-साथ मुशीर गेंदबाजी का हुनर भी खूब जानते हैं, जिसकी झलक खिताबी मुकाबले में देखने को मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बावजूद आईपीएल के मिनी ऑक्शन में मुशीर पर किसी भी टीम ने दांव नहीं खेला। हालांकि, युवा बैटर को अनसोल्ड रहने का बिल्कुल भी दुख नहीं है।

    अनसोल्ड रहने का नहीं है दुख

    मुंबई को रिकॉर्ड 42वीं रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाने वाले मुशीर खान ने पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए कहा, "मेरा नाम आईपीएल में नहीं है, लेकिन मैं इस बात से निराश नहीं हूं। मेरे पिता टेस्ट क्रिकेट और भारत के लिए खेलने को कहते हैं। आईपीएल में खेलने का मौका मिल जाएगा, आज नहीं तो कल। यह अच्छी बात है कि मुझे आईपीएल के लिए तैयार होने की खातिर एक और साल मिल गया है। मैं टी-20 क्रिकेट को और अच्छे से समझ पाऊंगा।"

    यह भी पढ़ें- Kohli की कप्तानी में बदली भारतीय क्रिकेट की तस्वीर, पूर्व कंगारू खिलाड़ी ने बांधे तारीफों के पुल; रोहित की कैप्टेंसी पर भी कही बड़ी बात

    सरफराज से मिलती है प्रेरणा

    मुशीर ने कहा कि वह अपने बड़े भाई सरफराज खान से काफी प्रेरित हैं। उन्होंने कहा, "मैं अपने भाई की डेडिकेशन से काफी प्रेरित हूं। हमारा बैटिंग करना का स्टाइल भी एक जैसा है। रणजी ट्रॉफी फाइनल से पहले उन्होंने मेरे से कहा था कि मैं इसको एक नॉर्मल मैच की तरह ही समझूं और ज्यादा प्रेशर ना लूं। बाहर से भले ही यह नॉर्मल मैच लगता हो, पर फील्ड पर हमको प्रेशर का एहसास होता है। उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं अपनी स्किल्स पर भरोसा रखूं और प्रोसेस को फॉलो करूं।"

    मुशीर ने किया है खासा प्रभावित

    मुशीर का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में कमाल का रहा है। अंडर-19 विश्व कप में मुशीर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। मुशीर ने टूर्नामेंट में दो शतक जमाए थे। वहीं, रणजी ट्रॉफी 2024 में मुंबई की ओर से खेलते हुए युवा बैटर का प्रदर्शन लाजवाब रहा। खिताबी मुकाबले में विदर्भ के खिलाफ मुशीर ने अहम समय पर शतकीय पारी खेली, जिसके बूते मुंबई 42वीं बार चैंपियन बनने में सफल रही।