Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शर्मनाक लिस्ट में जुड़ा Mujeeb Ur Rahman का नाम, एक ही गलती को दो बार दोहराने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Mon, 04 Sep 2023 08:29 AM (IST)

    अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान का नाम शर्मनाक लिस्ट में जुड़ गया है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एशिया कप 2023 के चौथे मैच में मुजीब गेंद और बल्ले दोनों से ही बुरी तरह से फ्लॉप रहे। मुजीब ने अपने 10 ओवर में 62 रन दिए तो बल्लेबाजी में सिर्फ 4 रन ही बना सके। बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को एकतरफा मैच में 89 रन से हराया।

    Hero Image
    मुजीब उर रहमान लगातार दो मैचों में हिट विकेट हुए।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 के चौथे मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रन से हार का स्वाद चखाया। बांग्लादेश से मिले 335 रन के विशाल लक्ष्य के आगे अफगानिस्तान का बैटिंग ऑर्डर 245 रन बनाकर ढेर हो गया। अफगान टीम की सबसे बड़ी ताकत माने जाने वाली मुजीब उर रहमान और राशिद खान की स्पिन जोड़ी की भी जमकर धुनाई हुई। गेंद से रन लुटाने के बाद मुजीब बल्ले से भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजीब के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

    मुजीब उर रहमान बल्लेबाजी में 8 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मुजीब तस्कीन अहमद की गेंद पर हिट विकेट होकर चलते बने। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ भी मुजीब इसी तरह से पवेलियन लौटे थे। अफगानिस्तान का यह खिलाड़ी वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला ऐसा बल्लेबाज बन गया है, जो लगातार दो पारियों में हिट विकेट आउट हुआ है।

    बल्लेबाजों ने किया निराश

    335 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत ही बेहद खराब रही। गुरबाज महज एक रन बनाकर पारी के दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए। इसके बाद रहमत शाह के साथ मिलकर इब्राहिम जादरान ने टीम की पारी को संवारने का प्रयास किया और दूसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े। रहमत 33 रन बनाकर तस्कीन अहमद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए।

    वहीं, इब्राहिम जादरान 75 रन की दमदार पारी खेलने के बाद हसन महमूद का शिकार बने। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 51 रन की दमदार इनिंग खेली, पर उनका दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका। अफगानिस्तान की पूरी टीम 245 रन बनाकर सिमट गई।

    गेंदबाजों की हुई जमकर धुनाई

    बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान की गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। फजलहक फारूकी ने अपने 6 ओवर में 53 रन लुटाए, तो मुजीब उर रहमान भी रनों की रफ्तार पर लगाम लगाने में नाकाम रहे। राशिद खान और मोहम्मद नबी भी गेंद से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। राशिद ने अपने 10 ओवर में बिना कोई विकेट चटकाए 66 रन खर्च किए।

    comedy show banner
    comedy show banner