धोनी, कोहली समेत भारतीय खिलाड़ियों के निक नेम जानते हैं आप? इस वजह से इन नामों से बुलाए जाते हैं ये प्लेयर्स
Indian Cricketers Nick Name भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ियों के निक नेम यकीनन आपको पता होंगे। हालांकि यह निक नेम कैसा पड़ा और इसके पीछे की वजह क्या थी इसका जवाब शायद आप पर नहीं होगा। धोनी को माही के निक नेम से जाना जाता है। वहीं विराट कोहली का बुलाने का नाम चीकू है। शिखर धवन अपने निक नेम गब्बर से पूरे भारत में मशहूर हैं।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के निक नेम आप जानते होंगे। एमएस धोनी को माही के नाम से पुकारा जाता है, यह बात लगभग हर कोई जानता है। हालांकि, इसके पीछे की वजह क्या है इसका जवाब शायद बेहद कम लोगों के पास ही है। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे भारत के कई स्टार खिलाड़ियों के निक नेम और उसके पीछे की वजह।
धोनी को क्यों बुलाते हैं माही?
एमएस धोनी का निक नेम माही है और इस बात को शायद भारतीय क्रिकेट को फॉलो करने वाला हर फैन जानता है। हालांकि, धोनी का नाम माही कैसे पड़ा, इस बात का जवाब बेहद कम लोगों के पास है। दरअसल, धोनी को बचपन में महिया बुलाया जाता था, जो बाद में माही नाम में तब्दील हो गया।
कोहली का निक नेम क्या?
विराट कोहली का निक नेम चीकू है। दरअसल, कोहली बचपन में काफी हेल्थी हुए करते थे और वह अपने बालों को छोटा रखते थे। इसके साथ ही कोहली के कान भी काफी बड़े थे। इसी वजह से एक कोच ने कोहली को चंपक के किरदार चीकू का नाम दिया।
जडेजा को क्यों बुलाया जाता है जड्डू
रवींद्र जडेजा को जड्डू के निक नेम से बुलाया जाता है। जडेजा का निक नेम उनके सर नेम से ही जुड़ा हुआ है। इंटरनेशनल क्रिकेट में जब जडेजा ने कदम रखा था तभी उनको जड्डू का निक नेम दिया गया था, जो अब तक बरकरार है।
धवन का निक नेम?
शिखर धवन को गब्बर के निक नेम से जाना जाता है। धवन को यह निक नेम फैन्स और पूर्व क्रिकेटर्स ने दिया था। दरअसल, धवन का गब्बर निक नेम उनके सेलिब्रेशन और उनके लुक्स की वजह से पड़ा था।
रहाणे का निक नेम?
अजिंक्य रहाणे को अज्जू के निक नेम से जाना जाता है। रहाणे को बचपन में उनके माता-पिता इस नाम से बुलाया करते थे। बाद में उनकी वाइफ ने भी रहाणे को अज्जू बुलाना शुरू कर दिया और भारतीय बल्लेबाज का यह परमानेंट निक नेम बन गया।
रोहित को बुलाते हैं 'शाणा'
रोहित शर्मा का एक निक नेम यानी हिटमैन तो आज जानते ही होंगे, जो उनको तूफानी बल्लेबाजी की वजह से दिया गया है। हालांकि, भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान का एक निक नेम और भी है, जो उनको युवराज से मिला था। दरअसल, युवी रोहित को 'शाणा' बुलाया करते थे और हिटमैन का यह नाम भारतीय ड्रेसिंग रूम में काफी फेमस है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।