Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 महीने बाद अपने घर लौटे MS Dhoni, इतने करोड़ की कार में पहली बार की सवारी

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Sat, 21 Sep 2019 12:22 PM (IST)

    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी दो महीने से ज्यादा समय के बाद अपने घर रांची लौट आए हैं। रांची में उन्हें अपनी करोड़ों रुपयों की कार के सा ...और पढ़ें

    Hero Image
    2 महीने बाद अपने घर लौटे MS Dhoni, इतने करोड़ की कार में पहली बार की सवारी

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी दो महीने से ज्यादा समय के बाद अपने घर रांची लौट आए हैं। रांची में उन्हें अपनी करोड़ों रुपयों की कार के साथ स्पॉट किया गया है। इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए वर्ल्ड कप के बाद एमएस धौनी ने क्रिकेट से ब्रेक लिया था। इस दौरान एमएस धौनी भारतीय सेना के साथ जुड़े और करीब एक महीने तक उन्होंने भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेफ्टीनेंट कर्नल की मानद उपाधि पाने वाले एमएस धौनी ने जम्मू-कश्मीर में अपनी ट्रेनिंग पूरी की और फिर 15 दिन ड्यूटी। इसके बाद धौनी ने अपने अधूरे काम पूरे किए, जिसमें विज्ञापनों की शूटिंग भी शामिल थी। अपने काम खत्म करने के बाद एमएस धौनी अमेरिका चले गए। करीब दो महीने तक घर से दूर रहने वाले एमएस धौनी एक बार फिर अपने रांची स्थित घर वापस लौट आएं हैं, जहां उनका नया मेहमान उनका इंतजार कर रहा था।  

    दरअसल, एमएस धौनी की चहेती महंगी एसयूवी कार Jeep Grand Cherokee Trackhawk करीब डेढ़ महीने पहले उनके कार बेड़े में शामिल हो गई थी, जिसके दर्शन एमएस धौनी की पत्नी साक्षी धौनी ने कराए थे। उस दौरान साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था, "रेड बीस्ट तुम्हारा घर में स्वागत है। माही तुम्हारा खिलौना आखिरकार आ गया। आपकी बहुत याद आ रही। इसकी नागरिका इंतजार कर रही है, क्योंकि भारत की ये एकमात्र कार है।" 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Welcome home #redbeast #trackhawk 6.2 Hemi 🔥 ! Your toy is finally here @mahi7781 really missing you ! Awaiting its citizenship as its the first n only car in India ! 🙈

    A post shared by Sakshi Singh Dhoni (@sakshisingh_r) on

    बता दें कि एमएस धौनी से पहले कोई भी भारतीय इस कार को नहीं खरीद पाया है। भारत की इकलौती एसयूवी Jeep Grand Cherokee Trackhawk कार के मालिक बने एमएस धौनी को गाड़ियों का कितना शौक है, ये हर किसी को मालूम है। एमएस धौनी के पास एक से एक पुरानी और नई बाइक तो हैं ही साथ ही साथ वे कारों का बढ़िया कलेक्शन भी रखते हैं। एमएस धौनी के पास लगभग हर बड़े ब्रांड की महंगी कार हैं, लेकिन ये खास है।

    इसी खास कार की पहली ड्राइव धौनी ने शुक्रवार की शाम की जब वे पत्नी और कुछ लोगों को बिठाकर उनको सैर करा रहे थे। बता दें कि इस कार की कीमत 1.12 करोड़ रुपये है। ये एक पांच सीटर गाड़ी है जिसमें 3604 सीसी का इंजन लगा है। इस कार में पाॅवर स्टीयरिंग, एंटी लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पाॅवर विंडो फ्रंट, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग और फ्रंट में फाॅग लाइट लगी है।