Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    MS Dhoni ने IPL 2025 के बाद RCB के पूर्व बल्‍लेबाज के बेटे के साथ खेला मजेदार गेम - Video

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 02:18 PM (IST)

    चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी ने जिम में आरसीबी के पूर्व बल्‍लेबाज के बेटे के साथ मजेदार गेम खेला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एमएस धोनी ने आरसीबी के बल्‍लेबाज के बेटे के साथ फोटो भी खिंचवाई। 

    Hero Image

    एमएस धोनी आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आए थे

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी को हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व बल्‍लेबाज सौरभ तिवारी के बेटे के साथ जिम में खेलते हुए देखा गया।

    एमएस धोनी आखिरी बार आईपीएल 2025 में क्रिकेट एक्‍शन में नजर आए थे। सौरभ तिवारी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्‍ट किया, जिसमें एमएस धोनी को सौरीश के साथ जिम में खेलते हुए देखा गया।

    एमएस धोनी ने अपना एक हाथ ऊपर रखा और तिवारी के बेटे से उसे छूने के लिए कहा। तिवारी के बेटे ने इस खेल का भरपूर आनंद लिया और उचकते हुए उनका हाथ छूने की कोशिश की। तिवारी ने एमएस धोनी और सौरीश के फोटो भी एक कैप्‍शन के साथ शेयर किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिवारी ने वीडियो और पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'माही भईया मेरे बेटे सौरीश के साथ खेलते हुए।' इसके बाद उन्‍होंने एमएस धोनी और सौरीश के साथ फोटो पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन लिखा - मेरे बेटे सौरीश और माही भईया की कुछ और फोटो।'

    यह भी पढ़ें: आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने पर एमएस धोनी ने दिया पहला रिएक्शन, इस बात पर जताया गर्व

    सीएसके का लचर प्रदर्शन

    बता दें कि एमएस धोनी ने आईपीएल 2025 के बीच सीजन में सीएसके की कमान संभाली थी क्‍योंकि रुतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उम्‍मीदें थी कि धोनी के नेतृत्‍व में सीएसके के हाल में सुधार होगा, लेकिन फ्रेंचाइजी लीग चरण में संघर्षरत रही।

    सीएसके ने ग्रुप स्‍टेज में 14 में से केवल 4 जीत दर्ज की। 10 हार और 8 अंक के कारण सीएसके की टीम आईपीएल 2025 की प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी स्‍थान पर रही। धोनी (जिन्‍हें मेगा नीलामी से पहले अनकैप्‍ड खिलाड़ी की श्रेणी में 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया) का प्रदर्शन फीका रहा। उन्‍होंने 14 मैचों में 196 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें: Dhoni का वो मास्टरस्ट्रोक, जिसने भारत को बनाया असली 'चैंपियन'; इंग्लैंड के जबड़े से छीनी थी जीत