Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MS Dhoni: IPL 2024 में एमएस धोनी खेलेंगे या नहीं? सोशल मीडिया पर मची खलबली

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 06:30 AM (IST)

    भारताय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में कई सीरीज और ट्रॉफी जीती हैं जिसमें उन्होंने तीन आईसीसी ट्रॉफी दर्ज की है। साल 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले धोनी 2007 में भारतीय टीम के कप्तान बन गए और इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम को जिस तरह से आगे बढ़ाया उसकी पूरे देश में तारीफ की जाती है।

    Hero Image
    MS Dhoni खेलेंगे IPL 2024 या लेगें संन्यास, वीडियो से मिला बड़ा हिंट

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। MS Dhoni IPL 2024। भारताय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में कई सीरीज और ट्रॉफी जीती हैं, जिसमें उन्होंने तीन आईसीसी ट्रॉफी दर्ज की है। साल 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले धोनी 2007 में भारतीय टीम के कप्तान बन गए और इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम को जिस तरह से आगे बढ़ाया उसकी पूरे देश में तारीफ की जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने आईपीएल 2023 का खिताब जीता। इसके बाद यह लगातार कयास लगाए जाने लगे कि धोनी अगले आईपीएल सीजन से पहले आईपीएल से संन्यास ले लेंगे। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी ने आईपीएल 2024 में अपने खेलने को लेकर बड़ा हिंट दिया है।

    MS Dhoni खेलेंगे IPL 2024 या लेगें संन्यास, वीडियो से मिला बड़ा हिंट

    दरअसल, एक इवेंट के दौरान इंटरव्यू लेने वाले शख्स ने धोनी से एक सवाल पूछते वक्त कहा कि जैसा कि आप क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं...। इसी बीच एमएस धोनी ने एक सेकंड में उन्हें रोकते हुए कहा कि सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर्ड हूं।

    इस दौरान सभी दर्शक भी जोरों से हंसने लगे और माही ने यह बड़ा हिंट दिया कि वह आईपीएल 2024 में भी खेलने को तैयार हैं।

    MS Dhoni की कप्तानी में CSK ने जीता IPL का पांचवां खिताब

    बता दें कि आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मैच खेला गया था, जिसमें CSK ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर पांचवां खिताब अपने नाम किया था। मैच में गुजरात टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाए। इसके बाद बारिश ने दस्तक दी और डकवर्थ लुईस नियम के चलते चेन्नई को 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे हासिल कर चेन्नई पांचवीं बार चैंपियन बनी।