Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024 में नए रोल में दिखेंगे MS Dhoni? होने वाला है बड़ा एलान! माही के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली

    एमएस धोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। माही के इस पोस्ट ने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है। सोशल मीडिया पर धोनी ट्रेड कर रहे हैं और फैन्स सीएसके के कप्तान के भविष्य को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगा रहे हैं। सीएसके को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ना है।

    By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Mon, 04 Mar 2024 09:08 PM (IST)
    Hero Image
    MS Dhoni: एमएस धोनी के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्या आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एमएस धोनी (MS Dhoni) बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे? क्या माही चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से किसी नए रोल में दिखाई देंगे? ऐसे है कई तमाम सवाल इस समय फैन्स के मन में उठ रहे हैं। इसकी वजह खुद धोनी का सोशल मीडिया पर किया गया नया पोस्ट है। सीएसके के कप्तान ने अपने पोस्ट से सोशल मीडिया पर अचानक से खलबली मचा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए रोल में दिखाई देंगे धोनी?

    दरअसल, एमएस धोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। माही ने पोस्ट में लिखा, "नए सीजन और नए रोल के लिए काफी बेकरार हूं। जुड़े रहिए।" माही के इस पोस्ट ने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है। सोशल मीडिया पर धोनी ट्रेड कर रहे हैं और फैन्स सीएसके के कप्तान के भविष्य को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगा रहे हैं। फैन्स को यह चिंता भी सताने लगी है कि आईपीएल 2024 में धोनी बतौर खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे भी या नहीं।

    पिछले सीजन माही ने किया था वादा

    गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के खत्म होने के बाद एमएस धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग से रिटायर होने की अटकलों पर ब्रेक लगाया था। माही ने कहा था कि वह अपने फैन्स के लिए अगले सीजन में भी खेलते हुए नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- IPL 2024: पुराने रंग में लौट आए हैं Rishabh Pant, बेंगलुरु में एक हाथ से लगाए लंबे-लंबे सिक्स; सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

    धोनी की कप्तानी में पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। सीएसके ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को धूल चटाई थी। रविंद्र जडेजा ने आखिरी ओवर में चौका और छक्का जमाते हुए चेन्नई को पांचवीं बार चैंपियन बनाया था।

    दमदार दिख रही चेन्नई की टीम

    चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन में इस बार कई दमदार खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ा है। सीएसके ने न्यूजीलैंड के उभरते हुए ऑलराउंडर रचिन रविंद्र को टीम में शामिल किया है। इसके साथ ही डेरिल मिचेल, शार्दुल ठाकुर, समीर रिजवी, मुस्ताफिजुर रहमान भी चेन्नई की ओर से इस सीजन धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।