IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर में नहीं दिखी Jasprit Bumrah की धार, फिर 1 विकेट लेकर तोड़ा पाकिस्तानी दिग्गज का रिकॉर्ड
मैनचेस्टर टेस्ट में अभी भारत के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। इंग्लैंड की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। भारतीय गेंदबजी की रीढ़ जसप्रीत बुमराह भी तीसरे दिन के अंत में 1 विकेट ही ले पाए।। बुमराह ने जेमी स्मिथ को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मैनचेस्टर टेस्ट में अभी इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। इंग्लैंड की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लाले पड़ गए। भारतीय गेंदबजी की रीढ़ जसप्रीत बुमराह का खाता भी तीसरे दिन खाली ही रहने वाला था। गनीमत रही कि दिन के अंत में उन्हें एक सफलता मिल गई। बुमराह ने जेमी स्मिथ को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया।
28 ओवर गेंदबाजी की
मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह अब तक 28 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3.40 की इकोनॉमी से 95 रन खर्च कर 1 विकेट लिया है। हालांकि, इस एक विकेट के साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज ने ना सिर्फ इतिहास रचा, बल्कि पाकिस्तानी दिग्गज को भी पीछे छोड़ दिया।
अकरम को पीछे छोड़ा
बुमराह अब इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे एशियन गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया है। अकरम ने 46 पारियों में इंग्लैंड में गेंदबाजी की थी और 81 विकेट चटकाए थे। वहीं बुमराह 39 पारियों में 82 शिकार कर चुके हैं। इंग्लैंड में सर्वाधिक इंटरनेशनल विकेट लेने वाले बॉलर मोहम्मद आमिर हैं। 52 पारियों में उनके नाम 87 विकेट हैं।
इंग्लैंड में सर्वाधिक इंटरनेशनल विकेट लेने वाले एशियाई
- 87 विकेट: मोहम्मद आमिर (52 पारी)
- 82* विकेट: जसप्रीत बुमराह (39 पारी)
- 81 विकेट: वसीम अकरम (46 पारी)
- 77 विकेट: वकार यूनिस (29 पारी)
- 71 विकेट: मुथैया मुरलीधरन (27 पारी)
- 71 विकेट: मोहम्मद शमी (37 पारी)
मैनचेस्टर टेस्ट में 1 विकेट लेते ही बुमराह के इंग्लैंड में 50 विकेट पूरे हुए। ऑस्ट्रेलिया में वह टेस्ट में 64 सफलताएं प्राप्त कर चुके हैं। ऐसे में जस्सी दो अलग-अलग देशों में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय बॉलर बने।
इतना ही नहीं बुमराह 2 विदेशी देशों में 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले इकलौते एशियाई गेंदबाज भी बन गए हैं। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे एशियाई गेंदबाज बन गए हैं। वे दिग्गज वसीम अकरम (53) और ईशांत शर्मा (51) के साथ इस मुकाम पर पहुंच गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।