Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohammed Siraj ने किया सनसनीखेज खुलासा, तेज गेंदबाज को 'अंदर की जानकारी' देने के लिए आदमी ने किया था संपर्क

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Wed, 19 Apr 2023 01:39 PM (IST)

    Mohammed Siraj approached by a man भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज से एक आदमी ने संपर्क किया जिसने सट्टेबाजी में पैसा गंवा दिया था। वो भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मार्च में संपन्‍न वनडे सीरीज के दौरान अंदर की जानकारी लेना चाहता था।

    Hero Image
    Mohammed Siraj approached by man: मोहम्‍मद सिराज

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज न बीसीसीआई की भ्रष्‍टाचार विरोधी ईकाई को 'भ्रष्‍ट सोच' की रिपोर्ट की है। सिराज ने बताया कि उनसे एक आदमी ने संपर्क करके अंदर की खबर जानना चाही थी। वो व्‍यक्ति सट्टेबाजी में पैसा हार गया था। सिराज से आईपीएल 2023 के शुरू होने के कुछ समय पहले भारत-ऑस्‍ट्रेलिया वनडे सीरीज के दौरान संपर्क किया गया था, जिसकी जानकारी वो एसीयू अधिकारियों को दे चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआई के वरिष्‍ठ सूत्र ने पीटीआई से कहा, 'वो बुकी नहीं था, जिसने सिराज से संपर्क किया। यह हैदराबाद का ड्राइवर था, जो सट्टेबाजी का आदि हो चुका है। वो बड़ी रकम हार गया और सिराज से अंदर की खबर जानना चाहता था। सिराज ने तुरंत की इसकी जानकारी दी। कानून प्रवर्तन प्राधिकरण ने आदमी को पकड़ लिया है। ज्‍यादा जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।'

    जब से एस श्रीसंथ, अंकित चव्‍हाण और अजित चंडीला स्‍पॉट फिक्सिंग मामले और सीएसके के पूर्व टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्‍पन की सट्टेबाजी में लिंक्‍स का पता चला है तब से बीसीसीआई ने भ्रष्‍टाचार के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है।

    खिलाड़‍ियों के लिए अनिवार्य एसीयू वर्कशॉप होती है और जो भ्रष्‍टाचार की रिपोर्ट नहीं करता है, उसे सजा दी जाती है। बांग्‍लादेश के कप्‍तान शाकिब अल हसन 2019 में निलंबित हुए थे क्‍योंकि उन्‍होंने 2018 में ट्राई सीरीज और उस साल आईपीएल के दौरान भ्रष्‍टाचार संपर्क की रिपोर्ट नहीं दी थी।

    ध्‍यान दिला दें कि भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के आने से पहले जनवरी-फरवरी में न्‍यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में हिस्‍सा लिया था। भारत ने श्रीलंका को टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-1 से हराया था और फिर वनडे सीरीज में उसका 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया था। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 3-0 से वनडे सीरीज जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।