Shami Daughter Birthday: कानूनी लड़ाई के बीच मोहम्मद शमी को आई बेटी की याद, जन्मदिन पर लिखा भावुक पोस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 17 जुलाई को एक भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से अपनी बेटी आयरा के 10वें जन्मदिन पर उसके प्रति अपने प्यार की इजहार किया। शमी की यह पोस्ट तब आई है जब वह पत्नी हसीन जहां से अलग होने के बाद कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पत्नी से कानूनी लड़ाई के बीच मोहम्मद शमी ने बेटी आयरा के जन्मदिन पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। शमी ने बेटी के 10वें जन्मदिन पर अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए एक खास संदेश लिखा।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 17 जुलाई को एक भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से अपनी बेटी आयरा के 10वें जन्मदिन पर उसके प्रति अपने प्यार की इजहार किया। शमी की यह पोस्ट तब आई है जब वह पत्नी हसीन जहां से अलग होने के बाद कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। हाल ही में कोर्ट ने शमी को हसीन जहां और बेटी को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है।
बेटी के लिए लिखा भावुक पोस्ट
शमी ने पोस्ट करते हुए लिखा, प्यारी बेटी, मुझे आज भी वो सारी रातें याद हैं जब हम जागते रहे, बातें करते रहे, हंसते रहे और खासकर तुम्हारा डांस। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि तुम इतनी जल्दी बड़ी हो रही हो, मैं चाहता हूं कि जिंदगी में तुम्हारे लिए सिर्फ अच्छी चीजें हों। भगवान तुम्हें आज और हमेशा प्यार, शांति, खुशी और अच्छी सेहत दे। जन्मदिन मुबारक हो।
2018 में टूट गई थी शादी
याद हो कि साल 2018 में हसीन जहां से शमी अलग हो गए थे। तब से वह अपनी बेटी से भी दूर हो गए। आयरा फिलहाल कोलकाता में अपनी मां के साथ रहती है। हसीन जहां ने शमी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। दोनों की शादी तीन साल तक चली थी। हसीन जहां ने शमी को लेकर खूब जहर उगला था।
हाईकोर्ट ने दिया आदेश
हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि शमी, हसीन जहां को 1.5 लाख रुपये और आयरा को 2.5 लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ता देंगे। बता दें कि हसीन जहां ने कुछ साल पहले शमी से 10 लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ता मांगा था, जिसे निचली आदलत ने खारीज कर दिया। अब हाईकोर्ट ने इसे चार लाख महीना देने का आदेश दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।