IPL 2024 से बाहर होने के बाद Shami ने अपनी चोट पर दिया अपडेट, फैंस के लिए कही यह बात
शमी ने बुधवार को को सोशल मीडिया पर फैंस को अपने ठीक होने की जानकारी दी और कहा कि उनके टांके हटा दिए गए हैं। शमी ने कहा कि वह फैंस की दुआओं के लिए आभारी हैं और अपने ठीक होने के अगले चरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बता दें कि शमी आगामी आईपीएल के पूरे सीजन और टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के चलते आईपीएल 2024 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। सर्जरी के बाद शमी ने अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी की थी। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। वर्ल्ड कप के बाद से शमी ने कोई भी मैच नहीं खेला है। वह एड़ी की चोट के चलते साउथ अफ्रीका दौरे और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे।
शमी ने फैंस को दिया हेल्थ अपडेट
शमी ने बुधवार को को सोशल मीडिया पर फैंस को अपने ठीक होने की जानकारी दी और कहा कि उनके टांके हटा दिए गए हैं। शमी ने कहा कि वह फैंस की दुआओं के लिए आभारी हैं और अपने ठीक होने के अगले चरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
फैंस का जताया आभार
शमी ने अपनी लिखा, सभी को नमस्कार! मैं अपने ठीक होने की प्रगति के बारे में अपडेट देना चाहता था। मेरी सर्जरी को 15 दिन हो गए हैं और हाल ही में मेरे टांके हटा दिए गए हैं। मैंने जो प्रगति हासिल की है, उसके लिए मैं आभारी हूं और अपने अगले चरण की प्रतीक्षा कर रहा हूं।
यह भी पढ़ें- WPL 2024: Ellyse Perry के तूफान में उड़ी मुंबई की टीम, WPL में 6 विकेट लेकर RCB की स्टार ने रचा इतिहास
आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर
बता दें कि बीसीसीआई ने 12 मार्च को जानकारी दी थी कि शमी एड़ी की चोट के चलते आगामी आईपीएल 2024 के पूरे सीजन से बाहर रहेंगे। वह मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। इसके अवाला बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जानकारी दी थी कि शमी आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।