Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohammed Shami ने चुना दुनिया का सर्वश्रेष्‍ठ और सबसे खूंखार बल्‍लेबाज, बेस्‍ट कप्‍तान का दिया ये जवाब

    Updated: Thu, 08 Feb 2024 06:42 PM (IST)

    मोहम्‍मद शमी इन दिनों टखने की चोट से उबरने में जुटे हुए हैं। शमी ने वर्ल्‍ड कप 2023 के बाद से कोई अंतरराष्‍ट्रीय मैच नहीं खेला है। शमी ने एक इवेंट में हिस्‍सा लिया जहां उनसे पूछा गया कि इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज कौन है? मोहम्‍मद शमी ने इसका जवाब दिया और साथ ही दुनिया के सबसे खतरनाक बल्‍लेबाज व सर्वश्रेष्‍ठ कप्‍तान का नाम भी बताया।

    Hero Image
    मोहम्‍मद शमी ने वर्ल्‍ड कप 2023 में सबसे ज्‍यादा विकेट लिए थे

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने अपनी टीम के साथी विराट कोहली को सर्वश्रेष्‍ठ और रोहित शर्मा को दुनिया का सबसे खतरनाक बल्‍लेबाज चुना है। कोहली और रोहित वर्ल्‍ड कप 2023 के दो सर्वश्रेष्‍ठ रन स्‍कोरर थे। कोहली ने 765 रन जबकि रोहित शर्मा ने 597 रन बनाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्‍लेखनीय है कि मोहम्‍मद शमी 2023 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सात मैचों में 10.71 की बेहतरीन औसत के साथ कुल 24 विकेट लिए थे, जिसमें तीन बार एक पारी में पांच विकेट लेना शामिल है। तेज गेंदबाज हालांकि टखने की चोट के कारण टूर्नामेंट के बाद से बाहर हैं।

    विराट कोहली हैं सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज

    मोहम्‍मद शमी ने न्‍यूज18 के एक इवेंट में हिस्‍सा लिया, जहां उनसे पूछा गया कि दुनिया में सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज कौन है? शमी ने जवाब दिया, ''विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं। मेरा मानना है कि विराट कोहली सर्वश्रेष्‍ठ हैं। और रोहित शर्मा दुनिया के सबसे खतरनाक बल्‍लेबाज हैं।''

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli: टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें! इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं कोहली

    शमी की नजर में सर्वश्रेष्‍ठ कप्‍तान कौन?

    यह पूछने पर कि सर्वश्रेष्‍ठ कप्‍तान कौन है तो शमी ने स्‍वीकार किया कि एक को चुनना मुश्किल होगा, लेकिन उन्‍होंने एमएस धोनी को सबसे आगे पहुंचाया। शमी ने कहा, ''देखिए यह मुश्किल सवाल है। यह चीजें तुलना के साथ शुरू होती हैं, लेकिन मेरी नजर में जो सबसे सफल कप्‍तान हैं, वो हैं एमएस धोनी। ऐसा इसलिए क्‍योंकि उनके जितना कोई सफल नहीं हुआ।''

    तेज गेंदबाजों की जमकर की तारीफ

    मोहम्‍मद शमी ने वनडे वर्ल्‍ड कप में भारतीय तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बारे में कहा, ''लोग वर्ल्‍ड कप के दौरान गेंदबाजों के प्रदर्शन को ध्‍यान रखते हैं। मगर आप पूरे परिदृश्‍य को समझे तो 2013-14 में ले चलते हैं। यहां से यात्रा की शुरुआत हुई। अगर हम अब तथ्‍यों पर ध्‍यान दें तो हमारे पास तीन तेज गेंदबाज थे, जिन्‍होंने इस बार प्रदर्शन किया। हमारा विश्‍वास जगाया कि हमने भविष्‍य के गेंदबाजों के लिए बेंचमार्क स्‍थापित किया है।''

    शमी का टेस्‍ट सीरीज में खेलना मुश्किल

    मोहम्‍मद शमी को इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्‍ट के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। ऐसी जानकारी है कि शमी का अगले तीन टेस्‍ट में खेलना भी मुश्किल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शमी टखने का उपचार कराने के लिए लंदन में हैं और उनका शेष तीन टेस्‍ट मैचों तक ठीक होना मुश्किल है। भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा टेस्‍ट 15 फरवरी से शुरू होगा।

    यह भी पढ़ें: MS Dhoni ने अपने बल्‍ले पर बचपन के दोस्‍त की दुकान का लगाया स्‍टीकर, फोटो हुई वायरल