Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohammed Shami Net Worth: मोहम्मद शमी की कितनी है नेटवर्थ? कहां-कहां से करते है कमाई

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 12:21 PM (IST)

    Mohammed Shami Net Worth भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। फैंस उन्हें बर्थडे पर विश कर रहे हैं। शमी ने आज जो लाइफ में कामयाबी हासिल की है उससे कई ज्यादा उन्हें संघर्ष करना पड़ा। आइए जानते हैं मोहम्मद शमी की कुल नेटवर्थ कितनी है और वह कहां-कहां से कमाई करते हैं।

    Hero Image
    Mohammed Shami Net Worth: मोहम्मद शमी की कितनी है नेटवर्थ?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mohammed Shami Net Worth: मोहम्मद शमी का नाम आज दुनिया के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में गिना जाता है। लेकिन उनकी कहानी सिर्फ क्रिकेट की पिच तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें संघर्ष, मेहनत और करोड़ों की सफलता का सफर छुपा है। आज शमी अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं और उनके बर्थडे पर आपको बताते हैं वह कुल कितनी संपत्ति के मालिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohammed Shami: अमरोहा से हुई शुरुआत

    उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सहसपुर गांव में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) 3 सितंबर 1990 को जन्मे थे। उनके पिता तौसिफ अली अहमद किसान थे। परिवार गरीब था, लेकिन उनके पिता ने ये ठान लिया था कि वह अपने बेटे को क्रिकेटर ही बनाएंगे। वह खुद भी क्रिकेट के शौकीन थे, लेकिन सुविधाओं की कमी के कारण आगे नहीं बढ़ पाए। उनका सपना पूरा किया उनके सबसे छोटे बेटे मोहम्मद शमी ने।

    Mohammed Shami का क्रिकेट करियर

    टी20- 25 मैच में कुल 27 विकेट लिए

    वनडे- 108 मैच में 205 विकेट चटकाए

    टेस्ट- 64 मैच में 229 विकेट लिए

    आईपीएल- 119 मैच में 133 विकेट हासिल किए

    क्रिकेट से करोड़ों की कमाई

    शमी की धारदार गेंदबाजी ने उन्हें भारत का स्टार बना दिया। 2025 तक उनकी कुल संपत्ति लगभग 55 से 65 करोड़ रुपये (78 मिलियन डॉलर) आंकी गई है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा बीसीसीआई वेतन, आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट और ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है।

    वह बीसीसीआई के ग्रेड A कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं और सालाना 5 करोड़ रुपये फीस उन्हें मिलती हैं। इसके अलावा, उन्हें हर टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, हर ODI के लिए 6 लाख रुपये और हर T20I के लिए 3 लाख रुपये की फीस मिलती है। लगातार खेलने की वजह से उनकी सालाना आय बीसीसीआई से ही 78 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाती है।

    IPL बना कमाई का बड़ा जरिया

    आईपीएल से भी शमी ने खूब पैसा कमाया। दिल्ली डेयरडेविल्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बाद 2025 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीदा। अब तक शमी की आईपीएल से कमाई 50 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है।

    ब्रांड एंडोर्समेंट और आलीशान जिंदगी जीते हैं

    शमी कई बड़े ब्रांड्स जैसे नाइकी, प्यूमा, सीएट टायर्स और विजन 11 से जुड़े हैं। वह हर विज्ञापन के लिए करीब 1 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। उनकी सालाना एंडोर्समेंट आय लगभग 23 करोड़ रुपये तक पहुंचती है।

    अमरोहा में उनके पास 150 बीघा का शानदार फॉर्महाउस है, जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, शमी कारों के भी शौकीन हैं। उनके कलेक्शन में ऑडी, बीएमडब्ल्यू, जगुआर एफ-टाइप और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कारें शामिल हैं

    पर्सनल लाइफ संघर्षों से भरी

    शमी की निजी जिंदगी भी अक्सर सुर्खियों में रही है। हाल ही में कोलकाता हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि उन्हें अपनी पत्नी हसीन जहां को 1.5 लाख रुपये और बेटी आयरा को 2.5 लाख रुपये हर महीने देने होंगे।

    यह भी पढ़ें- नौ महीने बाद लौटे मोहम्मद शमी ने जमाया 'शतक', दलीप ट्रॉफी में किया हैरान करने वाला कारनामा

    यह भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज: जिद, जज्बा और जुनून... टीम इंडिया का सिकंदर जिसके आगे ढेर हो गया हर तूफान

     

    comedy show banner
    comedy show banner