Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video में देखिए मोहम्मद शमी की हैट्रिक, कैसे 3 में से 2 खिलाड़ियों की बिखेरी गिल्लियां

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Sun, 23 Jun 2019 09:11 AM (IST)

    Mohammad Shami Hat-trick Video India vs Afghanistan World Cup Match मोहम्मद शमी ने आखिरी की तीन गेंदों पर मोहम्मद नबी समेत 3 खिलाड़ियों पवेलियन भेजा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Video में देखिए मोहम्मद शमी की हैट्रिक, कैसे 3 में से 2 खिलाड़ियों की बिखेरी गिल्लियां

    नई दिल्ली, जेएनएन। Mohammad Shami Hat-trick Video India vs Afghanistan World Cup Match: टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2019 का 28वां मुकाबला साउथैंप्टन में खेला गया। इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 11 रन हरा दिया। इसी मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आखिरी की तीन गेंदों पर अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्मद शमी ने इस मैच में कुल चार विकेट झटके। इसी मैच की आखिरी तीन गेंदों पर मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटके। इसमें अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबीं का भी विकेट था, जो अफगानिस्तान को जीत दिलाने के लिए आखिर तक लड़ते रहे। मोहम्मद शमी ने इस मैच में कुल 40 रन खर्च कर 4 विकेट झटके लेकिन 10 ओवर में 2 विकेट और 39 रन देने वाले जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला क्योंकि उन्होंने विपक्षी टीम पर दबाव बनाया था। 

    वर्ल्ड कप 2019 की पहली हैट्रिक लेने वाले और भारत की ओऱ से वर्ल्ड कप में दूसरी हैट्रिक लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पारी के पचासवें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउच कराया। इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर आफताब आलम को क्लीन बोल्ड किया और इसके अगले ही गेंद पर मुजीब उर रहमान भी क्लीन बोल्ड हो गए। इस तरह मोहम्मद शमी को उनके वनडे करियर की पहली हैट्रिक मिली। देखें वीडियो 

    टीम इंडिया के लिए इस वर्ल्ड कप का पहला और अपने वर्ल्ड कप करियर का 8वां मैच खेलने वाले मोहम्मद शमी के नाम इस टूर्नामेंट में 25 विकेट हो गए। इससे पहले साल 2015 के वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने 7 मैचों में कुल 21 विकेट अपने नाम किए थे। मोहम्मद शमी भारत की ओर से उस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप