Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भारतीय सैनिकों पर मोहम्मद कैफ का संदेश पढ़कर आप कह उठेंगे, 'सलाम'

    By bharat singhEdited By:
    Updated: Fri, 07 Oct 2016 04:19 PM (IST)

    कैफ के इस संदेश को पढ़कर बस एक ही लाइन कही जा सकती है, तुम्हारी देशभक्ति को सलाम कैफ...

    नई दिल्ली (जेएनएन)। क्रिकेटर मोहम्मद कैफ भले ही इन दिनों मैदान पर कमाल नहीं दिखा पा रहे हों, पर वह ट्विटर पर खासे सक्रिय हैं। उन्होंने ट्विटर पर देशवासियों को एक संदेश दिया है। इस संदेश को जम्मू-कश्मीर में उड़ी पर हुए हमले और उसके बाद भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के मद्देनजर देखा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैदान में अपनी फु्र्ती से विपक्षी बल्लेबाजों के लिए रन और कैच आउट होने का खौफ बनने वाले कैफ ने कहा है कि देशावासियों को हरसंभव मदद करने की जरूरत है।

    कैफ के शब्दों में, 'सभी जवानों की छुट्टियां कैंसल हो गई हैं। किसी ट्रेन या बस में अगर आप किसी जवान को खड़े देखते हैं तो प्लीज उसे अपनी सीट ऑफर करें।' आपको बता दें कि सीमा पर बढ़े तनाव के मद्देनजर भारतीय जवानों की छुट्टियां रद्द करने के आदेश आए थे।

    आखिर क्यों थर्राते हैं पकिस्तान के सैनिक भारत की इस रेजिमेंट का नाम सुनकर

    कैफ के इस संदेश को पढ़कर बस एक ही लाइन कही जा सकती है, तुम्हारी देशभक्ति को सलाम कैफ...