"आपकी कोई प्लानिंग...", ODI सीरीज में Ashwin की वापसी पर भड़के इरफान पठान, कैफ ने भी दिया तीखा बयान
एशिया कप 2023 सुपर 4 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह दी गई है। स्टार स्पोर्ट्स के यूट्यूब चैनल पर मोहम्मद कैफ और इरफान पठान ने टीम में अश्विन की वापसी को लेकर बात की। दोनों ने इस प्लानिंग को सही नहीं ठहराया है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Irfan Pathan and Mohammad Kaif on Ashwin return to Team India: एशिया कप 2023 सुपर 4 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह दी गई है।
विश्व कप में अक्षर का लौटना मुश्किल-
ऐसे में अब स्टार स्पोर्ट्स के यूट्यूब चैनल पर मोहम्मद कैफ और इरफान पठान ने टीम में अश्विन की वापसी को लेकर बात की। कैफ ने कहा कि अगर अक्षर चोटिल न होते तो अश्विन पर कभी भी ख्याल नहीं किया जाता। अब अक्षर को चोट लगी है और इससे उबरने में वक्त लगेगा।
अश्विन और सुंदर की कोई तुलना नहीं-
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे क्या कहते हैं कि वह एक हफ्ते में वापस आ जाएंगे, लेकिन ऐसी चोट को ठीक होने में कम से कम 2-3 हफ्ते लगते हैं। इसके चलते ही सिलेक्टर्स ने अश्विन के अनुभव को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया। और अश्विन और वाशिंगटन सुंदर के बीच कोई तुलना नहीं हो सकती। अश्विन ने सभी फॉर्मेट में 900 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें:- अपने आखिरी World Cup के लिए Team India के महान खिलाड़ी ने कसी कमर, TN क्लब मैच में दिखी प्रैक्टिस की झलक
लंबे समय से वनडे से बाहर हैं अश्विन-
दूसरी तरफ इरफान ने अश्विन की वापसी पर सवाल खड़े किए हैं। "आपको पूरी दुनिया में अश्विन से बेहतर स्पिनर मिल सकता है, लेकिन विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में, जहां काफी ज्यादा दबाव रहता है, आप एक सीनियर खिलाड़ी से उस फॉर्मेट में खेलने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।
कोई प्लानिंग नहीं वर्ल्ड कप-
अश्विन ने लंबे समय से वनडे में खेला नहीं है और अपनी काबिलियत साबित नहीं की है। तो यह साफ दिख रहा हे कि आप सब कुछ भाग्य पर छोड़ रहे हैं और आपकी कोई प्लानिंग नहीं है। अगर अश्विन के लिए पहले से कोई योजना थी, तो उन्हें विश्व कप से पहले खेलने के लिए कुछ समय देना चाहिए था।
अश्विन के लिए नहीं होगा आसान-
हां, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे, लेकिन क्या यह काफी है? आपको 10 ओवर तक गेंदबाजी करनी है, साथ ही टीम में ढलना है और भारत को वैसा परिणाम देना होगा। यह इतना आसान नहीं है। इसके लिए योजना बेहतर होनी चाहिए थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।