Mohammad Amir: 'घर से यही सीख कर आते हो...' PSL 2024 में फैन्स पर आगबबूला हुए मोहम्मद आमिर, इस वजह से खो बैठे आपा- VIDEO
मोहम्मद आमिर मैदान की तरफ जा रहे थे। तभी स्टैंडर्स में मौजूद कुछ फैन्स ने आमिर को देखकर फिक्सर-फिक्सर के नारे लगाना शुरू कर दिया। आमिर को फैन्स का यह रवैया बिल्कुल भी रास नहीं आया और वह उन पर जमकर बरसे। आमिर की टीम क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने लाहौर कलंदर्स को मात देते हुए प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) अपना आपा खो बैठे। आमिर फैन्स पर भड़क उठे और उन्होंने काफी भला-बुरा कहा। यह घटना क्वेटा ग्लेडिएटर्स और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान घटी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। आइए आपको विस्तार से समझाते हैं आखिर क्यों आमिर अचानक से हो गए आगबबूला।
क्यों फैन्स पर भड़के आमिर
दरअसल, मोहम्मद आमिर मैदान की तरफ जा रहे थे। तभी स्टैंडर्स में मौजूद कुछ फैन्स ने आमिर को देखकर फिक्सर-फिक्सर के नारे लगाना शुरू कर दिया। आमिर को फैन्स का यह रवैया बिल्कुल भी रास नहीं आया और वह उन पर जमकर बरसे। आमिर ने फैन्स से कहा, "घर से यही सीख कर आते हो।" इसके बाद साथी खिलाड़ी आमिर को समझाकर वहां से ले गए।
Muhammad Amir got Angry when Someone called him Fixer 😎🤯🤯pic.twitter.com/0epd0UTFdc
— Zain Khan (@ZainUll36039105) March 11, 2024
आमिर पर लगा था बैन
साल 2010 में मोहम्मद आमिर पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे, जिसके चलते उनको पांच साल का बैन झेलना पड़ा था। 18 साल की उम्र में आमिर पर आरोप लगा था कि वह मैच के दौरान जानबूझकर लगातार नो-बॉल फेंक रहे थे। आमिर के साथ-साथ इस मामले में मोहम्मद आसिफ और सलमान बट्ट पर भी बैन लगा था।
यह भी पढ़ें- IPL 2024 से ठीक पहले Gujarat Titans के मैच विनर खिलाड़ी ने उठाया बड़ा कदम, नई पारी का किया आगाज
क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने कटाया प्लेऑफ का टिकट
क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। रोमांचक मैच में टीम ने लाहौर कलंदर्स को 6 विकेट से पटखनी दी। क्वेटा को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन की दरकार थी। सऊद शकील ने ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर चौका जमाया, तो मैच की लास्ट बॉल पर मोहम्मद वसीम ने जोरदार सिक्स जड़ते हुए टीम को अंतिम चार का टिकट दिलाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।