पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 28 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास!
Mohammad Amir announces retirement from international cricket पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तूफानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। हालांकि वे विदेशी लीग में खेलते रहेंगे लेकिन पाकिस्तान टीम के लिए सलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तूफानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक हैरान करने वाला फैसला किया है। आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इससे पहले वे पिछले साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। हालांकि, वे विदेशी लीग में खेलते रहेंगे, लेकिन पाकिस्तान टीम के लिए नहीं खेलेंगे।
पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। इसके बाद से उनको ज्यादा मौका मिला नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल समेत तमाम पाकिस्तानी दिग्गज इस बात को चाहते थे कि 28 वर्षीय मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते रहें, क्योंकि पाकिस्तान की टीम आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेल रही है।
पिछले साल अक्टूबर में मोहम्मद आमिर ने वनडे क्रिकेट में हिस्सा लिया था। इसके अलावा मोहम्मद आमिर ने इस साल अगस्त में इंग्लैंड के दौरे पर आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। माना जा रहा है कि 6 साल का बैन झेलने वाले मोहम्मद आमिर अब सीमित ओवरों की क्रिकेट को भी अलविदा कहने जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक मोहम्मद आमिर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।
ऐसा क्यों कर रहे हैं आमिर?
वर्ल्ड कप 2019 के बाद ऐसी खबरें सामने आई थीं कि मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे और जल्द ही वे सीमित ओवरों की क्रिकेट से भी संन्यास लेंगे। इसके पीछे का कारण ये था कि वे इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलना चाहते हैं, क्योंकि उनकी पत्नी इंग्लैंड की नागरिक हैं। हालांकि, जब टेस्ट क्रिकेट से उन्होंने संन्यास लिया था तो उनकी पत्नी ने कहा था कि वे पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलते रहेंगे।
पाकिस्तान और भारतीय मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मोहम्मद आमिर को न्यूजीलैंड के दौरे पर भी पाकिस्तान की टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। आमिर विदेशी लीग में खेलते रहेंगे। इस बात की पुष्टि उनके आखिरी ट्वीट ने कर दी है, जिसमें उन्होंने अबू धाबी टी10 लीग के लिए पुणे डेविल्स के साथ बने रहने की पुष्टि की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।