IPL 2021 Auction से पहले RCB से निकाले गए इस ऑलराउंडर ने खेली तूफानी पारी
IPL 2021 का ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में होना है। इससे पहले चेन्नई के ही मैदान पर इंग्लिश टीम के ऑलराउंडर मोइन अली ने तूफानी पारी उस समय खेली जब इंग्लैंड की टीम हार की कगार पर थी। हालांकि उनके रनों से टीम को कोई फायदा नहीं हुआ।

नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन के लिए 18 फरवरी को चेन्नई में मिनी ऑक्शन होना है, जिसमें टूर्नामेंट की आठों फ्रेंचाइजियां खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी। इस नीलामी में कई ऐसे क्रिकेटर भी शामिल हैं, जो इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। यही कारण है कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने इस मिनी ऑक्शन से पहले तूफानी पारी खेली। हालांकि, इस पारी का फायदा टीम को नहीं मिल पाया।
दरअसल, आइपीएल 2021 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी ने ऑलराउंडर मोइन अली को रिलीज कर दिया था। ऐसे में वे एक बार फिर से ऑक्शन प्रक्रिया में शामिल होंगे। आइपीएल के अगले सीजन के लिए 18 फरवरी को ऑक्शन होना है और इसी ऑक्शन से पहले मोइन अली ने तूफानी पारी खेली। पहले मोइन अली ने दोनों पारियों में 8 विकेट झटके और फिर बल्ले से कुछ तूफानी रन बनाकर सभी का दिल जीतने का काम किया।
मोइन अली ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 18 गेंदों में 43 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे। मोइन अली ने सिर्फ एक रन दौड़कर लिया। बाकी के रन उन्होंने सिर्फ बाउंड्री लगाकर बनाए। इतना ही नहीं, दूसरी पारी में भारत के लिए पांच विकेट लेने वाले अक्षर पटेल के एक ही ओवर में उन्होंने लगातार 3 छक्के ठोक दिए। इस दौरान तीनों बार गेंद काफी दूर चली गई।
इंग्लैंड की टीम के इस ऑलराउंडर के आइपीएल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने आरसीबी के लिए साल 2018 से 2020 तक कुल 19 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने बतौर गेंदबाज सिर्फ 10 विकेट चटकाए हैं और बल्ले से उन्होंने 309 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक उन्होंने जड़े हैं। इस बार मोइन अली ऑक्शन में शामिल होंगे और उन पर चेन्नई की टीम भी बोली लगा सकती है, क्योंकि यहां खेले दोनों टेस्ट मैचों में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।