Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'देश सबसे ऊपर, पैसा आता जाता रहेगा', WTC खिताब जीतने के बाद Mitchell Starc ने IPL को दिखाया आईना

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Mon, 12 Jun 2023 08:36 PM (IST)

    Mitchell Starc IPL WTC Final वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद मिचेल स्टार्क का आईपीएल को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। स्टार्क का कहना है ...और पढ़ें

    Hero Image
    Mitchell Starc IPL: डब्ल्यूटीसी का खिताब जीतने के बाद मिचेल स्टार्क का आईपीएल को लेकर बड़ा बयान सामने आया है

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब को अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में कंगारू टीम ने भारत को 209 रन से रौंदते हुए टेस्ट की बादशाहत हासिल की। मिचेल स्टार्क ने खिताबी मैच में गेंद से रंग जमाया और कोहली और रहाणे का बड़ा विकेट अपने नाम किया। इस बीच, आईपीएल से अक्सर दूरी बनाने में यकीन रखने वाले स्टार्क ने भारत की मशहूर टी-20 लीग को लेकर बड़ा बयान दे डाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल को लेकर क्या बोले स्टार्क?

    ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने द गार्जियन के साथ बातचीत करते हुए आईपीएल में ना खेलने को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "मुझे आईपीएल में खेलने में मजा आता है, ठीक उसी तरह से जैसे मैं दस साल पहले यॉर्कशायर के लिए खेला करता था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलना हमेशा मेरे लिए सबसे ऊपर रहेगा। मुझे किसी बात का पछतावा नहीं है, पैसा आता जाता रहेगा, लेकिन मुझे खुशी है कि मेरे को ऐसे मौके मिल रहे हैं।"

    IPL में फिर से खेलने में होगी खुशी

    कंगारू तेज गेंदबाज ने आगे कहा, "100 साल से ज्यादा के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने वाले 500 से भी कम खिलाड़ी रहे हैं। ऐसे में इस लिस्ट में शामिल होना ही मेरे लिए काफी खास है। मुझे आईपीएल में फिर से खेलने में खुशी होगी, लेकिन लंबे समय के लिए मेरा लक्ष्य यही है कि मैं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए मैं अपना बेस्ट दे सकूं, फिर चाहे फॉर्मेट कोई भी हो।"

    IPL में खेल चुके हैं स्टार्क

    ऐसा नहीं है कि मिचेल स्टार्क ने आईपीएल में कभी भी हिस्सा नहीं लिया है। वह इस लीग में अब तक कुल 27 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 34 विकेट अपने नाम किए हैं। कंगारू फास्ट बॉलर ने अपना आखिरी सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से साल 2015 में खेला था।