Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ में माइकल हसी और साकेर की एंट्री, बतौर सहायक कोच देंगे सेवा

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2022 05:15 PM (IST)

    टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ में दो नए चेहरों को जोड़ा है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाजी कोच डेविड साकेर को सहायक कोच के रूप में शामिल किया गया है।

    Hero Image
    माइकल हसी और डेविड साकेर इंग्लैंड टीम के कोचिंग से जुड़े (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और दूसरी सबसे सफल आइपीएल चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाजी कोच डेविड साकेर को इंग्लैंड के वनडे और टी20 के मुख्य कोच मैथ्यू मॉट के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है। अगले महीने आस्ट्रेलिया में होने वाले आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान यह दोनों टीम की देखरेख में अपना योगदान देंगे जबकि 2010-2015 से इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच साकेर विश्व कप से पहले सात मैचों की टी20 मैचों के कार्यक्रम के लिए पाकिस्तान के दौरे पर इंग्लैंड की टीम में शामिल होंगे। हसी टी20 विश्व कप के लिए जोस बटलर की टीम की सहायता करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड टीम, पाकिस्तान दौरे की शुरुआत 20 सितंबर को कराची के नेशनल स्टेडियम में टी20 के साथ करेगा। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने व्हाइट-बॉल टीम के पाकिस्तान जाने से पहले एक बयान जारी कर कहा, "इंग्लैंड के वनडे-टी20 हेड कोच मैथ्यू मॉट ने इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाजी कोच डेविड साकेर और पूर्व आस्ट्रेलियाई अंतरराष्ट्रीय माइकल हसी को अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप के लिए कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है।"

    इयोन मोर्गन के नेतृत्व में इंग्लैंड पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा था और न्यूजीलैंड से हार गया था। लेकिन इस बार इंग्लैंड की कोशिश होगी कि वह वर्ल्ड कप में अपने पिछले प्रदर्शन को और भी बेहतर कर सके।

    इंग्लैंड टी20 पाकिस्तान टूर और आईसीसी टी20 विश्व कप कोचिंग टीम:

    मुख्य कोच - मैथ्यू मॉट, सहायक कोच - रिचर्ड डॉसन, सहायक कोच - कार्ल हॉपकिंसन, कोचिंग सलाहकार- माइक हसी (केवल विश्व कप) और कोचिंग सलाहकार - डेविड साकेर।