Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mewar Premier League: उद्घाटन मैच में भीलवाड़ा वॉरियर्स ने राजसमंद स्टेलियंस को हराया

    Updated: Thu, 20 Jun 2024 05:40 PM (IST)

    चारों तरफ पहाड़ियों से घिरा वंडर क्रिकेट एकेडमी का शिकारबाड़ी क्रिकेट ग्राउंड अपने आप में ही बेहद खूबसूरत है लेकिन उद्घाटन समारोह में दूधिया रोशनी के बीच चमचमाती मेवाड़ प्रीमियर लीग की ट्रॉफी और उदयपुर नरेश के आगमन ने इसमें चार चांद लगा दिए। राष्ट्रगान और आतिशबाजी के साथ शुरू हुआ मेवाड़ प्रीमियर लीग का उद्घाटन मुकाबला भीलवाड़ा वॉरियर्स और राजसमंद स्टेलियन्स के बीच खेला गया।

    Hero Image
    मेवाड़ प्रीमियर लीग: उद्घाटन मैच में भीलवाड़ा वॉरियर्स ने राजसमंद स्टेलियंस को हराया

    स्पोर्ट्स डेस्क, जागरण संवाददाता। चारों तरफ पहाड़ियों से घिरा वंडर क्रिकेट एकेडमी का शिकारबाड़ी क्रिकेट ग्राउंड अपने आप में ही बेहद खूबसूरत है, लेकिन उद्घाटन समारोह में दूधिया रोशनी के बीच चमचमाती मेवाड़ प्रीमियर लीग की ट्रॉफी और उदयपुर नरेश के आगमन ने इसमें चार चांद लगा दिए। राष्ट्रगान और आतिशबाजी के साथ शुरू हुआ मेवाड़ प्रीमियर लीग का उद्घाटन मुकाबला भीलवाड़ा वॉरियर्स और राजसमंद स्टेलियन्स के बीच खेला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उदयपुर क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और उदयपुर की शाही मेवाड़ फैमिली के श्री लक्ष्यराज जी मेवाड़ उपस्थित रहे। इसके अलावा खेतान समूह के चेयरमैन श्री एस के खेतान, वंडर ग्रुप के उपाध्यक्ष श्री सिद्धार्थ सिंघवी और 100 स्पोर्ट्स के संस्थापक श्री रवीन्द्र भाटी जी ने शिरकत की।

    लीग के बारे में बोलते हुए श्री लक्ष्यराज जी मेवाड़ ने कहा कि मेवाड़ प्रीमियर लीग हमारे क्षेत्र में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। मुझे विश्वास है कि यह लीग स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगी। इतनी शानदार पहल के लिए मैं 100 स्पोर्ट्स के संस्थापक श्री रविंद्र भाटी जी को खासतौर पर बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने यहां छुपी प्रतिभाओं को इतने बड़े मंच पर लाने का काम किया है।

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भीलवाड़ा वॉरियर्स ने यशवंत डांगी के 45 गेंदों में 53 रन की बदौलत 20 ओवरों में 140 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में रनों का पीछा करने उतरी राजसमंद स्टैलियंस की बल्लेबाजी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और महज 91 रन पर ढेर हो गई। स्टैलियन की तरफ से राहुल शर्मा ने सबसे अधिक 17 रन बनाए। वहीं 22 रन के निजी स्कोर के साथ ही 4 विकेट लेकर स्टेलियंस की टीम को तहस नहस करने वाले भीलवाड़ा के जुबैर अली खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    यूडीसीए की देखरेख में 100 स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित इस लीग में 6 टीमें अपने-अपने जिलों का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। फ्लडलाइट से सुसज्जित शिकारबाड़ी ग्राउंड को अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर तैयार किया गया है। उद्घाटन मैच के बाद अब रोजाना दो मैच खेले जाएंगे।

    लीग के अंतिम दो मुकाबले 26 जून को रॉयल राजपूताना कॉनकरर्स बनाम चित्तौड़गढ़ चीतास, उदयपुर रॉयल्स बनाम राजसमंद स्टेलियंस खेले जाएंगे। जबकि दोनों सेमीफाइनल 27 जून क्रमश: 4:00 बजे और 8:00 बजे खेले जाएंगे। वहीं फाइनल का रोमांच 28 को देखने को मिलेगा।सभी मैचों का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर प्रसार भारती में देखा जा सकता है।

    टीमें

    उदयपुर रॉयल्स, भीलवाड़ा वॉरियर्स, चित्तौड़गढ़ चीतास, राजसमंद स्टैलियंस, रॉयल राजपूताना कॉनकरर्स, डुंगरपुर ड्रैगन्स

    comedy show banner
    comedy show banner