Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाकिस्तान मुकाबले को कैश कराने की तैयारी में एमसीसी, टी20 वर्ल्ड कप में जुटे थे 90 हजार से अधिक फैंस

    By Jagran NewsEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Thu, 29 Dec 2022 09:43 AM (IST)

    टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में फैंस के उत्साह को देखते हुए एमसीजी यहां भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच आयोजित करने की तैयारी में है। इसके लिए उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से भी बात की है।

    Hero Image
    PAK VS IND: टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाक के खिलाड़ी (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। मेलबर्न क्रिकेट क्लब, जो एमसीजी का प्रबंधन करता है, और विक्टोरियन सरकार ने बीते अक्टूबर में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप मैच की सफलता के बाद यहां भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच की मेजबानी के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अनौपचारिक रुप से बातचीत कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच एमसीजी के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन एमसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट फॉक्स ने सेन रेडियो से बात करते हुए इसका खुलासा किया। उन्होंने कहा कि विक्टोरिया सरकार ने इस बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात की थी।

    15 साल से टेस्ट नहीं खेला भारत-पाकिस्तान

    आपको बता दें कि जब भी भारत और पाकिस्तान की टीम भिड़ती है तो फैंस के बीच इसको लेकर गजब का उत्साह होता है और इसी दीवानगी को एमसीजी प्रबंधन कैश करने की योजना बना रहा है। भारत-पाकिस्तान 2007 से टेस्ट मैच नहीं खेला है। दोनों देश केवल आईसीसी इवेंट में ही खेलते हैं।

    हालांकि, फॉक्स ने कहा कि एमसीसी नवंबर में टी20 विश्व कप में आखिरी गेंद का रोमांच देखने के लिए 90,293 प्रशंसकों के एमसीजी में जमा होने के बाद टेस्ट क्रिकेट में दोनों देशों की मेजबानी करना पसंद करेगी।

    उन्होंने आगे कहा "उम्मीद है, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस विचार को आईसीसी के सामने भी रखेगा। जब आप दुनिया भर के कुछ स्टेडियमों को खाली देखते हैं, तो मुझे लगता है कि यहां फैंस से भरे स्टेडियम में उस खेल का जश्न मनाने के लिए बेहतर विकल्प होगा।

    हालांकि इस पूरे मसले पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने ईएसपीएन क्रिक इंफो से यह बताया कि भारत-पाकिस्तान यहां टेस्ट खेलेंगे या नहीं यह निर्णय पूरी तरह से बीसीसीआइ और पीसीबी के हाथ में है। हां, ये जरूर है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसमें अपना इंटरेस्ट दिखा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यदि इन दो देशों के बीच न्यूट्रल वेन्यू पर कभी टेस्ट मैच होता है तो इसकी मेजबानी करने के लिए हम उत्साहित हैं।

    यह भी पढ़ें- Ramiz Raja vs PCB: रमीज राजा के बयान के बाद भड़का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी