Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील गावस्कर को बर्थडे पर वानखेड़े स्टेडियम से मिला लाइफटाइम के लिए बड़ा गिफ्ट

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jul 2020 08:17 AM (IST)

    सुनील गावस्कर को बर्थडे पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से लाइफटाइम के लिए बड़ा गिफ्ट मिला है जिसमें स्टेडियम प्रशासन ने उनके लिए दो सीटें रिजर्व कर दी हैं।

    सुनील गावस्कर को बर्थडे पर वानखेड़े स्टेडियम से मिला लाइफटाइम के लिए बड़ा गिफ्ट

    मुंबई, पीटीआइ। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को अपने जन्मदिन के मौके पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन यानी एमसीए से एक बड़ा गिफ्ट मिला है। मुंबई क्रिकेट संघ ने फैसला किया है कि महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और उनकी पत्नी के लिए वानखेड़े स्टेडियम में फिर से दो स्थायी सीटें रखी जाएंगी। इससे पहले भी ऐतिहासिक स्टेडियम वानखेड़े में गावस्कर और उनकी पत्नी के लिए रिजर्व सीटें थीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमसीए के अधिकारियों ने बताया है कि नौ साल पहले जब स्टेडियम का रेनोवेशन हुआ था और मैदान दोबारा से बनाया गया था तो उसकी वजह से गावस्कर और उनकी पत्नी की सीटें चली गई थीं। पिछली बार की तरह ये दो सीटें प्रेसिडेंट्स बॉक्स में होंगी। इन सीटों पर सुनील गावस्कर और उनकी पत्नी किसी भी तरह का क्रिकेट मैच फ्री में देख सकती हैं, फिर चाहे वो मैच इंटरनेशल हो या घरेलू या फिर आइपीएल मैच हो। 

    आपकी जानकारी के लिए बता दें 1974 में बने इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता पहले 45 हजार थी, लेकिन 2011 में इसे फिर से वर्ल्ड कप 2011 फाइनल के लिए तैयार किया गया था और उस समय इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 33 हजार के करीब रह गई थी। उसी दौरान गावस्कर और उनकी पत्नी को मिलीं सीटें भी खत्म हो गई थीं। हालांकि, अब फिर से उनको प्रेसिडेंट्स बॉक्स में बैठकर मैच देखने का मौका मिलेगा। 

    वानखेड़े स्टेडियम से भारतीय टीम का लगाव काफी ज्यादा है, क्योंकि इसी स्टेडियम में भारत ने अपना दूसरा वर्ल्ड कप 2011 में जीता था, जब धौनी की कप्तानी वाली टीम ने श्रीलंका को हराया था। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इसी स्टेडियम में खेला था। इतना ही नहीं, इसी मैदान पर रवि शास्त्री ने एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे। इस तरह भारतीय क्रिकेट के लिए इस स्टेडियम को अपना अलग ही महत्व है। 

    comedy show banner
    comedy show banner