Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में नवंबर से शुरू होगा मेयर्स न्यू वर्ल्ड टी20 का महायुद्ध

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:12 PM (IST)

    Mayor New World T20 USA वर्ल्डकप में जिस तरह से अमरीकी क्रिकेट टीम उभर कर सामने आई उसने पूरी दुनिया को हैरत में डाल कर दिया था और अमरीकी क्रिकेट को एक नई दिशा प्रदान की। उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका में एक नए क्रिकेट महोत्सव मेयर्स न्यू वर्ल्ड T20 क्रिकेट लीग की शुरुआत होने जा रही है।

    Hero Image
    अमेरिका में नवंबर से शुरू होगा मेयर्स न्यू वर्ल्ड टी20 का महायुद्ध

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्डकप में जिस तरह से अमरीकी क्रिकेट टीम उभर कर सामने आई, उसने पूरी दुनिया को हैरत में डाल कर दिया था और अमरीकी क्रिकेट को एक नई दिशा प्रदान की। उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका में एक नए क्रिकेट महोत्सव मेयर्स न्यू वर्ल्ड T20 क्रिकेट लीग की शुरुआत होने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवंबर से शुरू हो रहे 12 दिनों के इस टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय दिग्गजों से लेकर स्थानीय प्रतिभाओं का बेहतरीन समागम देखने को मिलने वाला है।

    मेयर्स न्यू वर्ल्ड टी20 क्रिकेट लीग में चार फ्रेंचाइज़ी टीमें ट्रॉफी के लिए मुकाबला करते नजर आएंगी। जिसमें भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज़ और अमेरिका जैसे देश की दिग्गज प्रतिभाएं गेंद और बैट के साथ दर्शकों को रिझाते नजर आएंगी।

    मेयर्स न्यू वर्ल्ड टी20 क्रिकेट लीग के बारे में बात करते हुए चेयरमैन और लीग कमिश्नर श्री बृजेश माथुर ने कहा कि हम युवा और उभरते क्रिकेटरों के लिए नए रास्ते बनाने और पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मेयर्स न्यू वर्ल्ड टी20 स्थानीय प्रतिभा को सामने लाने और उन्हें विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव देने का अनमोल अवसर है।

    उन्होंने आगे कहा, "हमें विश्वास है कि दिग्गज खिलाड़ियों, अंतरराष्ट्रीय सितारों, यूएसए नेशनल टीम के साथ ही यहां के उभरते क्रिकेटरों को पूरी दुनिया में अपना परचम लहराने के लिए प्रेरित करेगा।"

    प्रमाणित ग्लोबल वेंचर्स यूएसए इंक द्वारा आयोजित मेयर्स न्यू वर्ल्ड टी20 का उद्देश्य क्रिकेट के लिए ऐसा मंच तैयार करना है जो आने वाली पीढ़ियों को प्रोत्साहित कर सके।