Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 साल की उम्र में किया इश्क, 10 साल बाद की शादी, इस क्रिकेटर की पत्नी देख हॉलीवुड एक्ट्रेस को भी हो जाए जलन

    Updated: Tue, 29 Oct 2024 10:25 AM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वेड ने ये फैसला अचानक लियाा। वेड अब कोचिंग पर ध्यान देंगे और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में ये जिम्मेदारी संभालेंगे। वेड ने अपने रिटायरमेंट का एलान करते हुए परिवार और पत्नी का शुक्रिया अदा किया है। आइए जानते हैं कौन हैं वेड की पत्नी और क्या है इनकी लव स्टोरी।

    Hero Image
    मैथ्यू वेड ने 2013 में की थी शादी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वह अब कोचिंग पर ध्यान देंगे। वेड वो खिलाड़ी रहे हैं जिसने कभी हार नहीं मानी। फिर चाहे बिमारी हो या मैच। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप-2021 के सेमीफाइनल में कोई उनकी पारी कोई नहीं भूल सकता जब वेड ने ऑस्ट्रेलिया को हारा हुआ मैच जिता दिया था। वेड ने क्रिकेट के मैदान के बाहर भी कभी हार नहीं मानी, फिर चाहे बात अपने प्यार को हासिल करने और उसके लिए इंतजार की क्यों न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेड शादीशुदा हैं। उनकी पत्नी का नाम जूलिया वेड है। दोनों के तीन बच्चे है। वेड के क्रिकेटिंग सफर में जूलिया का रोल अहम रहा है। वेड जब क्रिकेट में व्यस्त रहते थे तो जूलिया घर और अपने बच्चों पर ध्यान देती थीं। वेड के उतार-चढ़ाव भरे सफर में भी वह खड़ी रहीं और हमेशा उनका साथ दिया।

    यह भी पढ़ें- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका, दिग्गज विकेटकीपर ने लिया संन्यास; अब करेंगे ये नौकरी

    17 साल की उम्र में शुरू हुआ इश्क

    वेड और जूलिया का इश्क परवान चढ़ा था साल 2003 में जब वेड महज 17 साल के थे। तब से इन दोनों की पहचान हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। उम्र कम थी और इसलिए सवाल था कि क्या ये रिलेशन आगे बढ़ेगा? लेकिन वेड और जूलिया ने एक-दूसरे के साथ नहीं छोड़ा। दोनों ने साल 2013 में शादी कर ली। यानी पहली मुलाकात के 10 साल बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। इस दौरान वेड का करियर भी काफी परेशानियों से गुजरा और जूलिया ने हमेशा अपने पती का साथ दिया। वेड ने जब संन्यास का एलान किया तो माता-पिता के साथ अपने करियर में पत्नी का अहम रोल बताया।

    दोनों के तीन बच्चे हैं और ये दोनों ही अपने जीवन का लुत्फ उठा रहे हैं। जूलिया को कई बार स्टेडियम में ही देखा जाता है। वह आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहती हैं।

    खूबसूरती है कमाल

    जुलिया की खूबसूरती उनके फैंस को दीवाना बना देती है। वह जब सामने आती हैं तो किसी हॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगती। उनको देख हॉलीवुड एक्ट्रेस को भी कुछ देर के लिए उनसे जलन हो जाए। हालांकि जूलिया काफी रिजर्व जिंदगी जीती हैं और कम ही अपने बारे में सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। वह अपने बारे में ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं करतीं।

    यह भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy से पहले हर्षित राणा ने दिखाया ट्रेलर, गेंद के बाद बल्‍ले से भी छाए