Move to Jagran APP

Zimbabwe के खिलाफ हार के बावजूद Mark Adair ने T20I में हासिल किया बड़ा मुकाम, Lasith Malinga छूटे पीछे

गुरुवार 7 दिसंबर को हरारे में आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 मैच खेला गया। इस मैच में आयरलैंड को हार का सामने करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद मार्क अडायर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह अफगानिस्तान के राशिद खान के बाद ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। दरअसल अडायर टी20 में दूसरे सबसे तेज 100 टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaPublished: Sat, 09 Dec 2023 02:00 PM (IST)Updated: Sat, 09 Dec 2023 02:00 PM (IST)
इस मैच में मार्क अडायर ने अपने 100 टी20 विकेट पूरे किए। फोटो- एक्स से साभार

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mark Adair completes his Second fastest 100th T20I wicket: गुरुवार 7 दिसंबर को हरारे में आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 मैच खेला गया, जिसमें ऑयरलैंड को हार का सामना करना पड़ा।

जिम्बाब्वे के खिलाफ लिया 100वां विकेट-

तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने आखिरी गेंद पर 148 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए 1 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में मार्क अडायर ने एक खास मुकाम हासिल किया। जीत के लिए आयरलैंड के 148 रन का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने अपना आक्रामक फॉर्म जारी रखा।

रजा ने खेली मैच विनिंग पारी-

रजा ने 42 गेंदों पर 65 रन की मैच विनिंग पारी खेली, जिसका विकेट अडायर ने लिया। अडायर ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्होंने टी20 में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। साथ ही वह ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बने हैं। 

ये भी पढ़ें:- ICC रैंकिग में नंबर-1 बनने पर फूले नहीं समा रहे Ravi Bishnoi, सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा BCCI का ये वीडियो

आइए देखते हैं टी20 में पांच सबसे तेज 100 विकेट लेने गेंदबाजों की लिस्ट-

मुस्तफिजुर रहमान-

2015 में डेब्यू करने वाले मुस्तफिजुर रहमान साल 2023 की शुरुआत में मई में अपने 100 T20I विकेट पूरे किए। ढाका में इंग्लैंड के खिलाफ अपने 81 वें और सीरीज के तीसरे टी20I में मुस्तफिजुर ने अपना 100वां विकेट लिया। वे पांचवें सबसे तेज 100 टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

ईश सोढ़ी-

न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी का लिस्ट में चौथा नंबर हैं। उन्होंने 78 मैचों में अपना 100वां टी20I विकेट हासिल किया। उन्होंने 2022 में क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीसरे मैच के दौरान अपना ये विकेट लिया।

मलिंगा-

मलिंगा ने 2004 में 21 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। मलिंगा ने 76 टी20I में 100वां विकेट हासिल किया था। उन्होंने 2019 में पल्लेकेले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5/6 के बेहतरीन स्पेल के दौरान अपना 100 वां टी20ई विकेट हासिल किया था।

मार्क अडायर-

हाल ही में लिस्ट में एंट्री करने वाले मार्क अडायर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने 72वें टी20I मैच में 100 विकेट पूरे किए।  2019 में डेब्यू करने वाले अडायर 14 टी20 मैचों में 15.33 की औसत से 24 विकेट लेकर इस साल अब तक दूसरे सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

राशिद खान-

सबसे कम 53 टी20I मैचों में 100 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान के नाम है। उन्होंने 2021 टी20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया था। साथ ही राशिद टी20 में तीसरे सबसे ज्यादा 130 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 

ये भी पढ़ें:- "गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के दर्द ...", SA के पूर्व कप्तान ने World Cup 2023 में Team India की हार के जख्मों पर लगाया मरहम


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.