पहले खरीदी क्रिकेट टीम, अब फ्रेंचाइजी का नाम बदलने की फिराक में संजीव गोयनका; देखते रह गए ऋषभ पंत
संजीव गोयनका ने अपनी टीम का नाम बदलने का फैसला किया है। गोयनका ने द हंड्रेड की मैनचेस्टर ओरिजिनल्स फ्रेंचाइजी का नाम बदलकर मैनचेस्टर सुपर जायंट्स करने का निर्णय लिया है। 2026 के सीजन में टीम इसी नाम से खेलने की उम्मीद है। 2026 में टीम इसी नाम के साथ खेलती हुई दिखाई दे सकती है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने अपनी टीम का नाम बदलने का फैसला किया है। गोयनका ने द हंड्रेड की मैनचेस्टर ओरिजिनल्स फ्रेंचाइजी का नाम बदलकर मैनचेस्टर सुपर जायंट्स करने का निर्णय लिया है। 2026 के सीजन में टीम इसी नाम से खेलने की उम्मीद है। हालांकि, अभी लंकाशायर ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
लखनऊ सुपर जायंट्स और डरबन सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने इस साल फरवरी की शुरुआत में इस फ्रेंचाइजी में 107 मिलियन पाउंड की हिस्सेदारी खरीदी थी। यह देखना अभी बाकी है कि क्या यह फ्रेंचाइजी ओरिजिनल्स के काले रंग से सुपर जायंट्स के नीले रंग में बदलेगी या नहीं।
RSPG समूह को सौंप दी गई जिम्मेदारी
गौरतलब हो कि पिछले साल इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने द हंड्रेड का निजीकरण करने और प्रतियोगिता को और रोचक बनाने के लिए बाहरी निवेशकों को आमंत्रित किया था। मैनचेस्टर स्थित यह फ्रेंचाइजी गोयनका के स्वामित्व वाले आरपीएसजी समूह को सौंप दी गई थी।
मोहन बागान के भी मालिक हैं गोयनका
दो क्रिकेट टीमों के अलावा गोयनका कोलकाता स्थित भारतीय फुटबॉल टीम मोहन बागान एफसी के भी मालिक हैं। मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की मेंस टीम में जोस बटलर, फिल साल्ट, हेनरिक क्लासेन और हाल ही में जेम्स एंडरसन भी शामिल हुए हैं। महिला टीम में सोफी एक्लिस्टन, बेथ मूनी, अमेलिया केर और डिएंड्रा डॉटिन शामिल हैं।
ऐसा रहा है ओरिजिनल्स का प्रदर्शन
ओरिजिनल्स की मेंस टीम 2022 और 2023 में उपविजेता रही है, जबकि महिला टीम अब तक टूर्नामेंट के इतिहास में प्लेऑफ में प्रवेश नहीं कर पाई है। मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के अध्यक्ष जेम्स शेरिडन का मानना था कि आरपीएसजी ग्रुप के साथ साझेदारी का मतलब है कि वे आईपीएल को प्रेरणा मानकर उच्च स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।