Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20I मैच में इस टीम ने बनाए रिकॉर्ड 314 रन और दूसरी टीम सिर्फ 10 रन पर हो गई ढेर

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jun 2019 04:41 PM (IST)

    एक T20 इंटरनेशनल मैच में युगांडा की महिला क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया और विपक्षी टीम को महज दस रन पर धराशायी कर दिया।

    T20I मैच में इस टीम ने बनाए रिकॉर्ड 314 रन और दूसरी टीम सिर्फ 10 रन पर हो गई ढेर

    नई दिल्ली, जेएनएन। किगली सिटी में Kwibuka Women's Twenty20 Tournament खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में एक टीम Mali की भी है। माली की इस वुमेन टीम की इस टूर्नामेंट में हालत बहुत खराब है। टूर्नामेंट की हर टीम माली की टीम पर हावी हो रही है। यहां तक कि माली की टीम इस टूर्नामेट में टी20 इंटरनेशनल क्या इंटरनेशनल मैच के सबसे कम स्कोर पर ढेर हो गई। है। इस टूर्नामेंट के पहले मैच में माली की टीम सिर्फ 6 रन पर ढेर हुई थी, जिसमें सिर्फ एक रन बल्ले से बना था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी टूर्नामेंट के पांचवें मैच में माली की टीम का युगांडा की टीम से सामना हुआ। युगांडा की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 314 रन बनाए। इसमें सलामी बल्लेबाज Prosscovia Alako और कप्तान Rita Musamali ने शतकीय पारियां खेली। अलाको ने 116 रन और कप्तान रीता ने नाबाद 103 रन की पारी खेली। इसके अलावा इस मैच में माली की टीम ने 30 नो बॉल और 30 वाइड गेंद फेंकी। इस मैच में सिर्फ एक छक्का लगा। 

    टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास का ये सबसे बड़ा स्कोर था, जिसे माली की टीज चेज करने उतरी तो सिर्फ 10 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। इस तरह युगांडा की टीम ने इस मैच को 304 रन से अपने नाम कर लिया जो कि टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत है। आपको बता दें, इस टूर्नामेंट में 18, 19 और 20 जून को माली की टीम ने 3 मैच खेले हैं। इन तीन मैचों में टीम का स्कोर क्रमश: 6 रन, 11 रन और 10 रन रहा है। 

    Mali Women vs Uganda Women T20 मैच के आंकडे

    T20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर 314 रन

    T20 क्रिकेट की रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत 304 रन 

    T20 मैच में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन 61 रन 

    T20I क्रिकेट का दूसरा सबसे कम स्कोर 10 रन माली की टीम

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner