Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तूने क्‍या कर डाला Mahipal Lomror..., रणजी ट्रॉफी में पहली बार तिहरा शतक जड़कर क्रिकेट जगत को दहला दिया

    Updated: Thu, 14 Nov 2024 04:35 PM (IST)

    Mahipal Lomror Triple Hundred महिपाल लोमरोर ने उत्तराखंड के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए तिहरा शतक भी लगाया। उनके बल्ले से 360 गेंदों में नाबाद 300 रन निकले जिसमें 25 चौके और 13 छक्के शामिल रहे। राजस्थान की तरफ से पुरुष प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले महिपाल दूसरे बैटर बने।

    Hero Image
    Mahipal Lomror ने तिहरा शतक जड़कर सभी 10 IPL फ्रेंचाइजियों को दिलाई याद

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल में पूर्व आरसीबी खिलाड़ी महिपाल लोमरोर ने रणजी ट्रॉफी एलीट मैच के दौरान बल्ले से विस्फोटक पारी खेली। राजस्थान की टीम की तरफ से खेलते हुए उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ तिहरा शतक ठोककर खलबली मचा दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिपाल ने इससे पहले शतकीय पारी खेली थी। आईपीएल में वह आरसीबी की टीम का हिस्सा थे, लेकिन आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया। अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से ठीक 10 दिन पहले उन्होंने तिहरा शतक जड़कर हर किसी का ध्यान खींच लिया है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आरसीबी की टीम भी उन्हें आईपीएल 2025 के लिए खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती है।

    Mahipal Lomror ने तिहरा शतक जड़कर सभी 10 IPL फ्रेंचाइजियों को दिलाई याद

    दरअसल, रणजी ट्रॉफी एलीट में राजस्थान का मुकाबला उत्तरांखेड के बीच देहरादून में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का उत्तराखंड की टीम ने फैसला किया। इस दौरान राजस्थान के अभिजीत तोमर और राम मोहन ओपनिंग करने आए। अभिजीत के बल्ले से 20 रन निकले, जबकि महिपाल ने उनके आउट होने के बाद टीम की पारी संभालने की जिम्मेदारी उठाई।

    महिपाल लोमरोर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तिहरा शतक भी लगाया। कार्तिक शर्मा के साथ उन्होंने शतकीय साझेदारी भी निभाई। लोमरोर ने राजस्थान की पारी के दौरान 360 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 25 चौके और 13 छक्कों की मदद से नाबाद 300 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें: RCB vs SRH: अपने ही खिलाड़ियों पर चीखते-चिल्लाते दिखे Virat Kohli, झल्लाहट में ग्राउंड पर मारी लात; वायरल हुआ वीडियो

    राजस्थान की तरफ से पुरुष प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले महिपाल दूसरे बैटर बने। राजस्थान की ओर से प्रथम श्रेणी में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर आकाश चोपड़ा के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने साल 2010 में महाराष्ट्र के खिलाफ 582 गेंदों पर 301 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

    राजस्थान के लिए पुरुष प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

    301* (582) - आकाश चोपड़ा बनाम महाराष्ट्र, 2010

    300* (360) - महिपाल लोमरोर बनाम उत्तराखंड, आज

    257 (665) - विनीत सक्सेना बनाम तमिलनाडु, 2012

    IPL Auction 2025 से पहले RCB ने Mahipal Lomror को किया रिलीज

    महिपाल लोमरोर ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले उन्हें रिटेन नहीं किया। बता दें कि साल 2022 और 2023 आईपीएल में महिपाल को 95 लाख रुपए सैलरी मिली थी। वह आरसीबी से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे, जहां उन्हें 20 लाख रुपये सैलरी मिलती थी।

    अगर बात करें रणजी ट्रॉफी के इस मैच की तो राजस्थान की टीम ने पहली पारी 660/7 रन पर घोषित की। राजस्थान की तरफ से महिपाल ने नाबाद 300 रन बनाए, जबकि कार्तिक शर्मा ने 113 रन की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज भरत शर्मा ने 54 रन, जबकि दीपक चाहर ने 35 रन बनाए। वहीं, उत्तराखंड की टीम की पहली पारी अभी जारी है। खबर लिखे जाने तक उत्तराखंड की टीम ने 14 ओवर के खेल तक 1 विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं।