LPL 2023: वाह फुर्ती हो तो ऐसी! Kusal Mendis ने रॉकेट जैसी रफ्तार से फेंका स्टीक थ्रो, फैंस को आई धोनी की याद
लंका प्रीमियर लीग 2023 के 14वें मैच में दांबुला ऑरा बनाम गाले टाइटंस के बीच शानदार मुकाबला खेला गया। इस मैच में दांबुला ऑरा ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दांबुला ने गाले को 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन पर रोक दिया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए दांबुला ऑरा टीम ने 17.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। लंका प्रीमियर लीग 2023 के 14वें मैच में दांबुला ऑरा बनाम गाले टाइटंस के बीच शानदार मुकाबला खेला गया। इस मैच में दांबुला ऑरा ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दांबुला ने गाले को 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन पर रोक दिया।
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए दांबुला ऑरा टीम ने 17.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। टीम की तरफ से लाहिरु समरकून के रन आउट ने खूब सुर्खियां बटोरी, क्योंकि जिस तरह से विकेटकीपर कुसल मेंडल ने उन्हें रन आउट किया उसे देखकर हर किसी को एमएस धोनी की याद आ गई। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Kusal Mendis में दिखी MS Dhoni की परछाई, वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, गाले टाइटंस और दांबुला औरा के बीच खेले गए मैच के दौरान लाहिरु समरकून का रन आउट चर्चा का विषय रहा। कुसल मेंडल (Kusal Mendis) ने धोनी के अंदाज में उन्हें रन आउट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
दरअसल, ये घटना गाले की पारी के 19वें ओवर की है, जब बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए दांबुला टाइटंस के कप्तान और विकेटकीपर कुसल मेंडिस मौके का फायदा उठाते रॉकेट की तरफ गेंद को स्टंप पर फेंकते हैं।
वहीं, बल्लेबाज खुद को रन आउट होने से बचाने के लिए शानदार डाइव मारता हुआ नजर आया है, लेकिन वह रन आउट से नहीं बच पाया।
इस ओवर की पहली गेंद पर बल्लेबाज लेग साइड में शॉट खेलने के बाद दो रन लेने के लिए भागा और ऐसे में फील्डर गेंद को पकड़ते हैं और विकेटकीपर की ओर फेंकते हैं, लेकिन थ्रो सही नहीं रहती है, जिससे विकेटकीपर मेंडिस को गेंद पकड़ने के लिए अपनी जगह छोड़कर बल्लेबाज की क्रीज तक जाना पड़ता है। ऐसे में कुसल मेंडल का अंदाज बिल्कुल धोनी (MS Dhoni) की तरह देखकर फैंस को माही की याद आ गई।
Wayward throw? No worries.
Mendis got you covered 😎 in a Dhoni-esque manner 🧤#LPL2023 #LPLonFanCode pic.twitter.com/RvXpRibdN9
— FanCode (@FanCode) August 12, 2023

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।