Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL vs NZ: हैट्रिक लेने के बाद भी टीम से बाहर हुए Lockie Ferguson, जानें क्‍या है इस फैसले की वजह

    Updated: Mon, 11 Nov 2024 10:30 PM (IST)

    न्‍यूजीलैंड और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 2 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई जो 1-1 की बराबरी पर रही। रविवार को खेले गए दूसरे टी20 में लॉकी फर्ग्यूसन ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली। उन्‍होंने 2 ओवर में 7 रन देकर 3 शिकार किए। अब श्रीलंका और न्‍यूजीलैंड के बीच 13 नवंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है।

    Hero Image
    वनडे सीीरज से बाहर हुए लॉकी फर्ग्यूसन। इमेज- ब्‍लैक कैप्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई, जो 1-1 की बराबरी पर रही। रविवार को खेले गए दूसरे टी20 में लॉकी फर्ग्यूसन ने कमाल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने पांच महीने बाद टी20 टीम में वापसी की और श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली। लॉकी ने 2 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। अब श्रीलंका और न्‍यूजीलैंड के बीच 13 नवंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज से पहले न्‍यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। दूसरे टी20 में हैट्रिक लेने वाले लॉकी फर्ग्यूसन वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

    वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे लॉकी

    • लॉकी फर्ग्यूसन बायीं पिंडली में चोट लगने के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है।
    • आखिरी टी20 में गेंदबाजी के दौरान उन्‍हें कुछ समस्‍या हुई थी।
    • अपने दूसरे ओवर के बाद उन्‍होंने मैदान छोड़ दिया था।
    • जांच में पता चला है कि वह वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं।
    • ऐसे में वह 3 मैचों की वनडे सीरीज का हिस्‍सा नहीं रहेंगे।

    अपने देश वापस लौटेंगे

    फर्ग्यूसन स्कैन के लिए आज न्यूजीलैंड लौटेंगे। एडम मिल्ने को फर्ग्यूसन के रिप्‍लेसमेंट के रूप में टीम में बुलाया गया है। वह कल दांबुला में टीम में शामिल होंगे। ब्लैककैप्स के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि वह फर्ग्यूसन के लिए निराश हैं।

    कोच ने जताई निराशा

    स्टीड ने कहा, "हम लॉकी के लिए निराश हैं। उन्होंने केवल दो ओवरों में दिखा दिया कि गेंद के साथ उनके पास कितना अच्छा कौशल है और वह इस समूह में काफी नेतृत्व भी लेकर आए हैं, इसलिए वह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण वनडे सीरीज में एक बड़ी चूक साबित होंगे।"

    ये भी पढ़ें: SL vs NZ: फर्ग्यूसन की हैट्रिक से न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, श्रीलंका को पांच रनों से हरा सीरीज में की बराबरी

    13 नवंबर से शुरू होगी वनडे सीरीज

    वनडे सीरीज की शुरुआत 13 नवंबर से होगी। पहला मुकाबला रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा वनडे 17 नवंबर को और आखिरी 19 नवंबर को होगा। आखिरी 2 मुकाबले पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

    वनडे सीरीज का शेड्यल

    • पहला वनडे: 13 नवंबर, रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम
    • दूसरा वनडे: 17 नवंबर, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
    • तीसरा वनडे: 19 नवंबर, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

    ये भी पढ़ें: SL vs NZ: W, W, W... लॉकी फर्ग्यूसन ने दो ओवरों में ली हैट्रिक, 5 महीने बाद वापसी को बनाया यादगार, रचा इतिहास