Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lizelle Lee ने गर्दा उड़ा दिया... 75 गेंद पर ठोके नाबाद 150 रन, WBBL में रचा नया इतिहास; मंधाना-हैरिस को पीछे छोड़ा

    महिला बिग बैश लीग में साउथ अफ्रीका की धाकड़ बल्लेबाज लिजेल ली ने नाबाद 150 रन बनाकर इतिहास रच दिया। लिजेल ली ने ग्रेस हैरिस के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस टूर्नामेंट का अब तक सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बना दिया। लिजेल ली ने 75 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके और 12 छक्के उड़ाए। ग्रेस हैरिस ने नाबाद 136 रन की पारी खेली थी।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 10 Nov 2024 10:08 AM (IST)
    Hero Image
    Lizelle Lee ने तोड़ा ग्रेस हैरिस का रिकॉर्ड।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका की हार्ड हिटिंग बल्लेबाज लिजेल ली ने महिला बिग बैश लीग में नया इतिहास रच दिया है। WBBL के 21वें मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ खेलते हुए लिजेल ली ने 75 गेंद पर नाबाद 150 रन की पारी खेली। यह विमेंस बिग बैश लीग में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले ग्रेस हैरिस ने नाबाद 136 रन की पारी खेली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिजेल ली ने ऑस्ट्रेलिया की ग्रेस हैरिस को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया है। 79 मिनट तक क्रीज पर रहने वाली लिजेल ली ने 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। लिजेल ली ने अपनी शानदार पारी के दौरान 12 चौके और 12 छक्के जड़े। लिजेल ली होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेलती हैं। इससे पहले महिला बिग बैश लीग में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ग्रेस हैरिस के नाम था।

    स्मृति मंधाना का भी नाम शामिल

    ग्रेस हैरिस ने पिछले सीजन पर्थ स्कॉर्चर्स के ही खिलाफ 59 गेंद पर नाबाद 136 रन की धुंआधार पारी खेली थी। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का भी नाम शामिल है। मंधाना ने सिडनी थंडर के लिए खेलते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ साल 2021 में 64 गेंद पर नाबाद 114 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की ऐश्ली गार्डनर चौथे स्थान पर हैं। गार्डनर ने 52 गेंद पर 114 रन की पारी खेली है। पांचवें नंबर पर एलिसा हीली का नाम दर्ज है। हीली ने नाबाद 112 रन बनाए हैं।

    ऐसा रहा मैच का हाल

    मैच की बात करें तो होबार्ट हरिकेन्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला। टीम का जल्दी ही एक विकेट गिर गया। डेनिएल वैट 4 रन बनाकर आउट हो गईं। निकोला कैरी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। हालांकि, दूसरे छो पर खड़ी लिजेल ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। 29 गेंद पर अर्धशतक जड़ा फिर 51 गेंद पर सिक्स लगाकर शतक पूरा किया। लिजेल आखिर तक नाबाद रहीं और हरिकेन्स ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 203 रन का विशाल स्कोर बनाया।

    हीथर ग्राहम की घातक गेंदबाजी

    इसके जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स 19.3 ओवर में 131 रन बनाकर सिमट गई और 72 रन से मुकाबला गंवा दिया। कप्तान सोफी डिवाइन बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गईं। बेथ मूनी ने 21 गेंद पर 30 रन की पारी खेली। हेमलता 8 रन बनाकर आउट हुईं। चार बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुला, जबकि तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। क्लो एंसवर्थ ने 27 गेंद पर 41 रन बनाकर कुछ हद तक लड़ाई लड़ी लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। हीथर ग्राहम ने तीन विकेट तो मौली स्ट्रानो और लॉरेन स्मिथ को दो-दो विकेट मिले।

    यह भी पढ़ें- WBBL में हरमनप्रीत कौर,शेफाली वर्मा को नहीं मिला खरीदार, स्मृति मंधाना सहित 6 स्टार क्रिकेटर दिखाएंगी जलवा

    यह भी पढ़ें- WBBL Final 2023: Adelaide Strikers ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब, फाइनल मुकाबले में ब्रेस्बेन हीट को 3 रन से हराया