PCB चीफ की कुर्सी संभालने से पहले ही लगा दिया अड़ंगा, Asia Cup के लिए हाईब्रिड मॉडल को किया अस्वीकार
अशरफ के बयान पर फिलहाल ACC या BCCI की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस महीने एसीसी ने एशिया कप के लिए पीसीबी के अंतरिम अध्यक्ष नजम सेठी के हाईब्रिड मॉडल को स्वीकार किया था जिसके तहत चार मैच पाकिस्तान और नौ मैच श्रीलंका में आयोजित होने हैं। एशिया कप का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होना है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष के तौर पर वापसी के लिए तैयार जाका अशरफ (Zaka Ashraf) ने बुधवार को एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए हाईब्रिड माडल को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने एशिया कप की मेजबानी के अधिकार पीसीबी को दिए थे और ये हमारा अधिकार है कि पूरा टूर्नामेंट अपने यहां आयोजित कराएं। पाकिस्तान केवल नेपाल की मेजबानी करेगा, जो सरासर अन्याय है।
अशरफ के बयान पर फिलहाल ACC या BCCI की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस महीने एसीसी ने एशिया कप के लिए पीसीबी के अंतरिम अध्यक्ष नजम सेठी के हाईब्रिड मॉडल को स्वीकार किया था, जिसके तहत चार मैच पाकिस्तान और नौ मैच श्रीलंका में आयोजित होने हैं। एशिया कप का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होना है।
"पाकिस्तान के साथ हो रहा अन्याय"
पीसीबी के होने वाले नए अध्यक्ष अशरफ ने कहा, "मैं एशिया कप हाईब्रिड मॉडल के तहत कराने से सहमत नहीं हूं। मेरे हिसाब से पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित होना चाहिए, लेकिन बड़े मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। सिर्फ नेपाल की टीम पाकिस्तान में खेलेगी। ये हमारे साथ अन्याय है।"
जाका अशरफ का पीसीबी अध्यक्ष बनना तय
पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष जाका अशरफ को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को पीसीबी के बोर्ड आफ गवर्नर्स (BOG) में शामिल होने के लिए नामित किया है, जिससे उनका पीसीबी अध्यक्ष बनना तय है। अशरफ ने कहा, "वह उपलब्ध सीमित समय में परिवर्तन करने का प्रयास करेंगे। मैं वह करने की कोशिश करूंगा जो कम से कम समय के भीतर पाकिस्तान के सर्वोत्तम हित में होगा। कई लंबित मुद्दे हैं, और मैं इस मामले में गहराई से नहीं जा रहा हूं, क्योंकि मैंने आधिकारिक तौर पर पदभार नहीं संभाला है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।