Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lasith Malinga Birthday: वो खूंखार गेंदबाज, जिसके सामने थर-थर कांपे रोहित-विराट, बर्थडे पर पढ़िए ‘यॉर्कर किंग’ की दिलचस्प कहानी

    श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपनी सटीक यॉर्कर गेंद से मलिंगा अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को चलता करने में माहिर रहे। विराट कोहली सचिन तेंदुलकर एमएस धोनी रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज उनका सामना करने से डरते थे। आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके करियर से जुड़े अनोखे रिकॉर्ड्स।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 28 Aug 2024 11:40 AM (IST)
    Hero Image
    Lasith Malinga Birthday: बस मैकेनिक का बेटा बना सुपरस्टार

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Lasith Malinga Birthday: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा दुनिया में अपनी मशहूर बैटिंग के लिए जाने और पहचाने जाते हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा जब भी क्रीज पर एक बार जम जाते हैं तो फिर उन्हें आउट करने में अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन ऐसे कई गेंदबाज रहे, जिनके सामने बैटिंग करने से खुद एक बार विराट-रोहित डर जाते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनमें से एक रहे श्रीलंकाई टीम के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga), जिनकी यॉर्कर गेंदों के आगे रोहित-विराट भी सरेंडर करने को तैयार रहते थे।

    लसिथ मलिंगा की यॉर्कर गेंद ने उन्हें खास पहचान दिलाई है और उन्होंने कई अहम मैचों में टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया है। आज मलिंगा अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उनके बर्थडे पर जानते हैं ‘यॉर्कर किंग’ से जुड़ी दिलचस्प कहानी।

    Lasith Malinga Birthday: बस मैकेनिक का बेटा बना सुपरस्टार

    श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा गॉल के पास एक छोटे से गांव में जन्मे थे। जहां उन्होंने अपने दोस्तों के साथ रेत पर क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उस वक्त वह टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला करते थे। उनके पिता बस मैकेनिक थे, जिन्होंने आर्थिक तंगी झेलने के बावजूद अपने बेटे के सपने को पूरा करने में पूरी मदद की। 17 साल की उम्र में पहली बार लसिथ मलिंगा लेदर गेंद पकड़ी थी।

    लसिथ मलिंगा ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की है, जिसमें से एक बेहद खास है साल 2007 विश्व कप का मैच, जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने लगातार 4 विकेट लिए थे।

    लसिथ मलिंगा दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में दो बार चार गेंदों में चार विकेट लेने का कारनामा किया है। 2007 विश्व कप के अलावा 2019 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में ये कारनामा दोहराया था। श्रीलंका के लिए मलिंगा ने 226 वनडे में 338 विकेट लिए हैं। वहीं, टेस्ट में उन्होंने 101 विकेट झटके।

    लसिथ मलिंगा के आगे दिग्गज भी फेल (Malinga Records)

    लसिथ मलिंगा की यॉर्कर गेंद के आगे दिग्गज भी फेल हो जाते थे। विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, हर कोई मलिंगा का सामना करने से डरता था। बता दें कि लसिथ मलिंगा ने अपने करियर में सचिन को 6 बार आउट किया, एमएस धोनी को पांच बार अपना शिकार बनाया, रोहित को 3 बार और किंग कोहली को दो बार आउट किया है।

    आर्थिक तंगी से निकलकर करोड़ों के मालिक बने मलिंगा (Lasith Malinga Net Worth)

    मलिंगा ने अपने खेल के दम पर दुनिया में अपनी पहचान बनाई। आर्थिक तंगी से निकलकर उन्होंने दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई। उनकी नेटवर्थ 80 करोड़ से ज्यादा है।

    यह भी पढ़ें: SL vs BAN: टीम हारी लेकिन वानिंदु हसारंगा ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, विश्व चैंपियन को छोड़ा पीछे

    मलिंगा के आईपीएल के रिकॉर्ड (Lasith Malinga IPL Records)

    अगर बात करें लसिथ मलिंगा के आईपीएल रिकॉर्ड्स की तो 2009 से आईपीएल खेलने वाले मलिंगा ने अपने करियर में कुल 110 आईपीएल मैच खेलते हुए 88 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट झटके, जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/15 रहा।

    Lasith Malinga ने 2010 में तान्या से रचाई शादी

    मलिंगा की लव लाइफ भी काफी दिलचस्प हैं। उन्होंने पहली बार अपनी पत्नी तान्या परेरा (Tanya Perera) से एक एडशूट के दौरान मुलाकात की थी। जहां पहली नजर में ही तान्या को देखते ही मलिंगा उनके प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए थे। दोनों 1 साल तक रिलेशन में रहे और फिर तेज गेंदबाज ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया। 22 जनवरी 2010 में मलिंगा ने तान्या से शादी की। मलिंगा और तान्या के दो बच्चे हैं