Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद बागेश्‍वर धाम पहुंचे कुलदीप यादव, धीरेंद्र शास्‍त्री ने निकाल दिया पर्चा!

    टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव सोमवार को बागेश्‍वर धाम पहुंचे। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर चाइनामैन गेंदबाज ने पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री का आशीर्वाद लिया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्‍होंने 5 मैच की 5 पारियों में 13.90 की औसत और 6.95 की इकॉनमी से 10 विकेट चटकाए थे।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 23 Jul 2024 05:01 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव पहुंचे बागेश्‍वर धाम। इमेज- बागेश्‍वर धाम एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव सोमवार को बागेश्‍वर धाम पहुंचे। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर चाइनामैन गेंदबाज ने पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री का आशीर्वाद लिया। कुलदीप अपने परिवार के साथ बागेश्‍वर धाम पहुंचे थे। कुलदीप पहले भी बागेश्‍वर धाम जा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागेश्‍वर धाम के ऑफिशियल एक्‍स पेज पर कुलदीप यादव की तस्‍वीरें और वीडियो शेयर की गई हैं। इनमें देखा जा सकता है कि भारतीय गेंदबाज ने पहले पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री का आशीर्वाद लिया, इसके बाद वह कुछ देर मंच पर बैठे। हालांकि, इस दौरान कुलदीप का पर्चा नहीं निकाला गया। गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर 18 जुलाई से 22 जुलाई तक बागेश्‍वर धाम में विशेष आयोजन किया गया था।

    टी20 वर्ल्ड कप में कुलदीप का प्रदर्शन 

    टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की थी। लीग स्‍टेज में उन्‍हें प्‍लेइंग 11 से बाहर रखा गया था, लेकिन जैसे ही भारतीय टीम वेस्‍टइंडीज में सुपर-8 के मैच खेलने पहुंची थी, मोहम्‍मद सिराज की जगह कुलदीप यादव को अंतिम 11 में जगह मिली। कुलदीप वेस्‍टइंडीज की स्पिन फ्रेंडली पिच पर काफी कारगर भी साबित हुए थे। उन्‍होंने 5 मैच की 5 पारियों में 13.90 की औसत और 6.95 की इकॉनमी से 10 विकेट चटकाए थे। 3/19 टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन था।

    श्रीलंका के खिलाफ आएंगे नजर 

    टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही कुलदीप आराम फरमा रहे हैं। अब वह श्रीलंका के खिलाफ 2 अगस्‍त से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे। श्रीलंका के विरुद्ध टी20 सीरीज के लिए कुलदीप को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच भी चुकी है।

    ये भी पढ़ें: Kuldeep Yadav तो अंतरयामी निकले, सच हुई एक-एक बात, Euro Cup 2024 Final को लेकर जो कहा ठीक वैसा ही हुआ

    वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्‍क्वॉड

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

    ये भी पढ़ें: IND vs SL: लंका दहन करने के लिए तैयार भारतीय टीम, गंभीर की निगरानी में शुरू की तैयारी; प्‍लेयर्स के पसीना बहाने का वीडियो आया सामने