Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृष्णप्पा गौतम IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बने, CSK ने इतने करोड़ में खरीदा

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Thu, 18 Feb 2021 05:46 PM (IST)

    IPL auciton 2021 आइपीएल 2021 की नीलामी में कर्नाटक के ऑलराउंडर कॉष्णप्पा गौतम पर सीएसके ने जमकर बोली लगाई और आखिरकार उन्हें खरीद लिया। गौतम आइपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने और अब वो धौनी के साथ खेलते दिखेंगे।

    Hero Image
    कर्नाटक के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम को सीएसके ने खरीदा (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल 2021 सीजन के लिए चेन्नई में हुए नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने कर्नाटक के ऑल राउंडर कृष्णप्पा गौतम पर जमकर बोली लगाई। गौतम के लिए सीएसके और हैदराबाद के बीच जमकर टक्कर हुई, लेकिन आखिर में एम एस धौनी की फ्रेंचाइजी ने गौतम को 9.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया। इसके साथ ही गौतम आइपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन गए। गौतम का बेस प्राइस महज 20 लाख रुपये था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने आइपीएल में अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में की थी और और पिछले तीन सीजन में वो 24 मैच खेल चुके हैं। 24 मैचों में उनके नाम पर कुल 13 विकेट दर्ज हैं तो वहीं उन्होंने 186 रन बनाए हैं। वहीं उनके टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 62 मैचों में 15.63 की औसत से 594 रन बनाए हैं। टी 20 क्रिकेचट में उनका बेस्ट स्कोर 60 रन रहा है। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इस 32 वर्ष के खिलाड़ी ने 62 मैचों में 41 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर 4 विकेट रहा है। 

    गौतम घरेलू सर्किट पर खासे चर्चित नाम हैं और हाल में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था जिसकी वजह से इस सीजन में सीएसके ने उनपर जमकर पैसे खर्च किए। उन्होंने 42 फर्स्ट क्लास मैचों में 1045 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है। फर्स्ट क्लास में उनका बेस्ट स्कोर 149 रन रहा है तो वहीं गेंदबाजी की बात करें तो 42 मैच में उन्होंने कुल 166 विकेट लिए हैं। फर्स्ट क्लास मैचों की एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 60 रन देकर 8 विकेट रहा है तो वहीं एक मैच में उन्होंने 170 रन देकर 14 विकेट लिए थे। वहीं 45 लिस्ट ए मैच में उनके नाम पर 594 रन है तो वहीं इतने ही मैचों में उन्होंने कुल 67 विकेट लिए हैं और यहां पर उनका बेस्ट प्रदर्शन 28 रन देकर 5 विकेट रहा है। 

    comedy show banner
    comedy show banner