Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023 से पहले Kolkata Knight Riders ने लॉन्च की अपनी नई जर्सी, अब इस लुक में नजर आएंगी शाहरुख खान की टीम

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sun, 26 Mar 2023 12:33 PM (IST)

    KKR Launch New Jersey Ahead Of IPL 2023। आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। इस लीग से पहले सभी 10 टीमें अपनी नई जर्सी का अनावरण कर रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस सीजन से पहले अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है।

    Hero Image
    KKR Launch New Jersey Ahead Of IPL 2023

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। KKR Launch New Jersey Ahead Of IPL 2023। आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। इस लीग से पहले सभी 10 टीमें अपनी नई जर्सी का अनावरण कर रही है। हाल ही में आईपीएल इतिहास के दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस सीजन से पहले अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है। इस दौरान केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्र रसेल के अलावा रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर जैसे युवा खिलाड़ी भी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023 से पहले Kolkata Knight Riders ने लॉन्च की नई जर्सी

    दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले उन्होंने अपनी नई जर्सी का अनावरण किया है। वायरल वीडियो की शुरुआत में आंद्र रसेल समेत कई खिलाड़ी जर्सी पहने नजर आ रहे है। जर्सी का रंग पर्पल और गोल्डन से अलग नहीं है। केकेआर ने पोस्ट के साथ कैप्शन में इस बात का जिक्र किया है कि पर्पल और गोल्ड में ही नई जर्सी लॉन्च।

    बता दें कि केकेआर का पहला मुकाबला 1 अप्रैल को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी। पिछले सीजन में केकेआर टीम प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। टीम अपने 14 मैचों में 6 जीत और आठ हार के साथ 12 अंक लेकर अंकतालिका में सातवें स्थान पर रही थी। इस सीजन के लिए कुल 8 विदेशी खिलाड़ी सहित कुल 22 खिलाड़ी शामिल है।

    बता दें कि आईपीएल 2023 के सीजन से पहले केकेआर टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद केकेआर कैंप में अब बल्लेबाज नितीश राणा भी चोटिल हो गए। प्रैक्टिस के दौरान एक गेंद उनके एंकल पर जाकर लग गई जिसके बाद वह तुरंत मैदान से बाहर चले गए।

    कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वॉड: श्रेयस अय्यर (कप्तान, फिलहाल चोटिल), आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी, उमेश यादव, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा,  लिटन दास, कुलवंत खेजोरोलिया, सुयश शर्मा, नारायण जगदीशन, वैभव अरोड़ा, शाकिब अल हसन, डेविड वीजे, मनदीप सिंह