Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arjun Tendulkar Fiance: अर्जुन की मंगेतर Saaniya Chandok के परिवार का क्‍या है बिजनेस? कमाई ऐसी कि अच्‍छे-अच्‍छों के उड़ जाएं होश!

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 11:28 AM (IST)

    Who is Saaniya Chandok मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सानिया चंडोक से सगाई कर ली है। सानिया रवि घई की पोती हैं और एक बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखती हैं। सानिया का परिवार फूड और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़ा है जो द ब्रुकलिन क्रीमरी का मालिक है। इसके अतिरिक्त सानिया मिस्टर पॉज पेट स्पा में डायरेक्टर हैं।

    Hero Image
    Arjun Tendulkar की मंगेतर Saaniya Chandok का फैमिली बिजनेस क्या?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Arjun Tendulkar Fiance' Saaniya Chandok: भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई सानिया चंडोक से हो गई है। सानिया चंडोक मशहूर कारोबारी रवि घई की पोती हैं, जो मुंबई के बड़े और जाने-माने बिजनेस परिवार (Saaniya Chandok family Business) से ताल्लुक रखती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्जुन और सानिया की सगाई एक निजी समारोह में हुई, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के लोग मौजूद थे। सगाई की खबर सामने आने के बाद फैंस सानिया के बारे में ज्यादा जानने की कोशिश कर रहे हैं। आइए जानते हैं सानिया के परिवार का क्या बिजनेस है और उनकी कुल कितनी नेटवर्थ है?

    Saaniya Chandok का फैमिली बिजनेस क्या?

    सानिया (Saaniya Chandok Family Net Worth) का परिवार भारत के फूड और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़ा है। उनका परिवार ग्रैविस ग्रुप चलाता है, जो द ब्रुकलिन क्रीमरी का मालिक है और भारत में बास्किन रॉबिन्स का संचालन करता है। ग्रैविस फूड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 में 624 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पिछले साल से 20% ज्यादा है।

    इसके अलावा, सानिया Mr. Paws Pet Spa & Store LLP में डायरेक्टर और पार्टनर हैं, जिसे 2022 में शुरू किया गया था। यह बिजनेस ग्रुप के बड़े ब्रांड्स के मुकाबले छोटा है। घई परिवार मुंबई में इंटरकॉन्टिनेंटल होटल भी चलाता है, जो इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप के तहत आता है। इस ग्रुप की मौजूदा वैल्यू अगस्त 2025 में 18.43 बिलियन डॉलर आंकी गई है।

    यह भी पढ़ें: कौन हैं अर्जुन की मंगेतर सानिया चंडोक? पेट स्पा की मालकिन; शाही परिवार से है नाता

    जहां सानिया (Arjun Tendulkar Engaement with Saaniya Chandok) के परिवार के कारोबार के आंकड़े उनके बिजनेस के बड़े पैमाने को दिखाते हैं, वहीं अर्जुन क्रिकेट में अपना नाम बनाने में जुटे हुए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए खेलते हैं और आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

    उन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत 2020-21 सीजन में मुंबई से की थी, जिसके बाद वह गोवा चले गए। यहां उन्होंने फर्स्ट क्लास और लिस्ट-ए दोनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है।

    यह भी पढे़ं: Arjun Tendulkar Engagement: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की सानिया से हुई सगाई, बड़े घराने से है होने वाली दुल्हन का ताल्लुक