Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: करियर बचाने संजीव गोयनका के सामने गुहार लगाने कोलकाता पहुंचे केएल राहुल, मिली सिर्फ मायूसी

    Updated: Tue, 27 Aug 2024 11:40 AM (IST)

    केएल राहुल ने अपनी आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका से कोलकाता पहुंच कर मुलाकात की है और अपने आप को रिटेन करने की गुहार लगाई है। संजीव और राहुल के बीच पिछले सीजन एक मैच के बाद विवाद हो गया था जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था। इसके बाद से ही अटकलें थी कि राहुल और लखनऊ का साथ छूट सकता है।

    Hero Image
    केएल राहुल ने की लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका से मुलाकात

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का आईपीएल-2024 ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान बल्ले से तो फेल ही रही थे, साथ ही उनके नेतृत्व में टीम कुछ खास नहीं कर सकी थी और प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी। आईपीएल के अगले सीजन से पहले राहुल ने टीम के मालिक संजीव गोयनका से मुलाकात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल और गोयनका की पिछले सीजन बीच मैदान पर बहस हो गई थी। इसके बाद अटकलें थी कि राहुल इस टीम के साथ नहीं रहेंगे, लेकिन पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल ने हाल ही में गोयनका से जो मुलाकात की है उसमें उन्होंने कहा है कि वह रिटेन होना चाहते हैं। हालांकि, गोयनका की तरफ से इस मामले में कोई वादा नहीं किया गया है।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 नीलामी से पहले केएल राहुल ने फ्रेंचाइजी मालिकों पर साधा निशाना, काबिलियत पर उठा दिए सवाल

    बीसीसीआई के फैसले का है इंतजार

    राहुल की कप्तानी में लखनऊ ने 2022 और 2023 में प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन पिछले सीजन ये टीम अंतिम-4 में नहीं जा सकी थी। ऐसे में बातें उठी थीं कि शुरुआती दो सीजनों में टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में मेंटर गौतम गंभीर के हाथ था जो पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स में चले गए और उस टीम को चैंपियन बना दिया।

    एक सूत्र ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "हां, राहुल कोलकाता में गोयनका से मिलने उनके हेड ऑफिस आए थे। उन्होंने साफ तौर पर गोयनका से कह दिया है कि वह रिटेन होना चाहते हैं। हालांकि, बीसीसीआई जब तक रिटेंशन पॉलिसी पर फैसला नहीं करता तब तक लखनऊ अपने प्लान के बारे में बात नहीं करेगी। राहुल चाहते हैं कि फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन करे,लेकिन जब तक टीम को पता नहीं चल जाता कि कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है, तब तक कुछ भी वादा नहीं किया जा सकता।"

    राहुल पर है संकट

    वैसे तो लखनऊ राहुल को रिटेन करे इसकी संभावना कम है, लेकिन अगर फ्रेंचाइजी उन्हें अपने साथ बनाने की सोचती भी है तो वह पहली च्वाइस नहीं होंगे। राहुल जैसे खिलाड़ियों को रिटेन करने का मतलब है कि फ्रेंचाइजी के 18-20 करोड़ रुपये गए, अगर फ्रेंचाइजियों का पर्स बढ़ता है तो। फ्रेंचाइजियां अपनी टीम में टॉप ऑर्डर में एक्स फैक्टर बल्लेबाज को देख रही हैं जिसमें राहुल फिट नहीं बैठते क्योंकि टी20 के लिहाज से उनकी बैटिंग काफी पुरानी सी है।

    अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू राहुल को वापस अपने साथ जोड़ना चाहती तो राहुल को गोयनका से मिलने कोलकाता नहीं आना पड़ता। राहुल की बैटिंग के कारण कई फ्रेंचाइजियां उनमें दिलचस्पी नहीं ले रही हैं।

    यह भी पढ़ें- केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए नीलामी से जुटाए 1.93 करोड़, विराट कोहली की जर्सी से मिली सबसे ज्‍यादा रकम

    comedy show banner
    comedy show banner