नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Indian Cricketers Congratulate KL Rahul-Athiya Shetty For Wedding। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और सुनील शेट्टी की लाडली बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने 23 जनवरी को एक दूसरे से शादी कर ली है। बता दें कि इन लव बर्ड्स की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले में हुई, जिसमें परिवार, बॉलीवुड जगत और कई क्रिकेटर्स ने शिरकत की।

इन दोनों की शादी में कई ऐसे क्रिकेटर्स भी रहे, जो अपने बिजी शेड्यूल के चलते साथी खिलाड़ी की शादी में नहीं पहुंच पाए। लेकिन सोशल मीडिया पर जैसे ही राहुल (KL Rahul) ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की, वैसे ही बड़े-बड़े स्टार खिलाड़ी उन्हें शादी की बधाईयां देने लगे।

हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हुए KL Rahul-Athiya Shetty 

दरअसल, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए है। दोनों ने 23 जनवरी को सात वचन लेकर जिदंगी भर साथ रहने की कसमें खाई। फैंस को इन दोनों की शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन अब ये इंतजार खत्म हो गया है। केएल राहुल और अथिया ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर किया है। दोनों ही शादी के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे है।

रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल-अथिया की शादी में कुछ चुनिंदा लोगों को न्यौता दिया गया था। राहुल की शादी में कई क्रिकेटर्स नहीं शामिल हो पाए। राहुल के दोस्त इशांत शर्मा, उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह और वरुण आरोन शादी में पहुंचे थे। 

भारतीय क्रिकेटर्स ने KL Rahul-Athiya Shetty को दी शादी की बधाई

View this post on Instagram

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

बता दें कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी (KL Rahul-Athiya Shetty) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरों को साझा किया है। इन दोनों की तस्वीर पर कई क्रिकेटर्स उन्हें नए जीवन की बधाईयां और शुभकामनाएं देते नजर आए। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने कपल को बधाई देते हुए कमेंट किया।

वहीं पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने लिखा ''बधाई हो ब्रो भगवान आप दोनों को खुश रखें''। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) राहुल को बधाई देते हुए लिखा ''बहुत-बहुत बधाई....'' इसके अलावा मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने भी दोनों को बधाईयां दी।

यह भी पढ़े:

KL Rahul: क्या शादी के बाद राहुल के क्रिकेट करियर पर पड़ेगा असर? जानिए भारतीय बल्लेबाज का पूरा शेड्यूल

KL Rahul-Athiya Shetty Wedding: राहुल-अथिया की शादी में क्यों नहीं पहुंचे कोहली-पांड्या? सामने आई बड़ी वजह

Edited By: Priyanka Joshi