Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KL Rahul Athiya Shetty New House: केएल-अथिया ने मुंबई के पॉश इलाके में खरीदा नया अपार्टमेंट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!

    Updated: Thu, 18 Jul 2024 03:36 PM (IST)

    केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने मुंबई के ब्रांदा में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। 3350 स्क्वायर फीट में फैले हुए इस अपार्टमेंट की कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार इस बिल्डिंग को BMC से पार्शियल ऑक्युपेशन सर्टिफिकेट मिला हुआ है। अपार्टमेंट के लिए 1.20 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30 हजार रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई जा चुकी।

    Hero Image
    KL Rahul और Athiya Shetty ने खरीदा 20 करोड़ रुपये का नया अपार्टमेंट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और उनकी वाइफ अथिया शेट्टी ने मुंबई के बांद्रा के पॉश एरिया में लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। उनका ये नया आशियाना अपस्केल पाली हिल इलाके में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कपल ने जहां ये अपार्टमेंट लिया है, वहां काफी स्पोर्ट्स और इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सेलेब्स रहते हैं। आइए इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते हैं केएल राहुल के नए अपार्टमेंट की कीमत कितनी है?

    KL Rahul और Athiya Shetty ने खरीदा 20 करोड़ रुपये का नया अपार्टमेंट

    दरअसल, भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने हाल ही में मुंबई के बांद्रा में 20 करोड़ रुपये का नया अपार्टमेंट खरीदा। इस अपार्टमेंट में रहने वाले कुछ खास प्रसिद्ध हस्तियों में सलमान खान, शाहरुख खान, सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर और तृप्ति डिमरी शामिल हैं।

    अगर बात करें केएल राहुल और अथिया के नए अपार्टमेंट की सुविधाओं के बारे में तो उसमें एक स्विमिंग पूल, जिम, स्पा और एक निजी थिएटर सहित कई सुविधाएं हैं।

    वहीं, अपार्टमेंट में 24/7 सुरक्षा व्यवस्था है। अपार्टमेंट को कथित तौर पर एक समकालीन शैली में डिजाइन किया गया है। इसमें बड़ी खिड़कियां हैं जिससे रोशनी काफी कमरे के अंदर आती है।

    यह भी पढ़ें: IND vs SL: भारतीय टीम वनडे सीरीज के लिए रोहित, विराट और बुमराह को दे सकती है ब्रेक, ये खिलाड़ी संभाल सकता है कप्‍तानी

    बता दें कि आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने के बाद केएल राहुल टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम से गायब रहे। भारतीय टीम ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की और अब श्रीलंका दौरे के लिए केएल राहुल को भारत की स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए केएल को कप्तान भी बनाया जा सकता है।

    इस कपल ने अपार्टमेंट खरीदने के लिए 1.20 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई। 15 जुलाई को पंजीकृत इस सौदे में चार कार पार्किंग स्थान भी शामिल हैं।

    इस बिल्डिंग में कुल 18 फ्लोर हैं। इस बिल्डिंग को बृहनमुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन BMC से पार्शियल ऑक्युपेशन सर्टिफिकेट मिला हुआ है और ये अपार्टमेंट 3,350 स्क्वायर फीट का है।